बोकारो: पीएम मोदी रविवार को मन की बात के कार्यक्रम के तहत चंदनकियारी विधानसभा के लोगों से जुड़ेंगे और बात करेंगे. पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम का यह 100वां एपिसोड होगा. जिसकी काफी जोर शोर से तैयारी की गई है. चंदनकियारी में इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन चंदन कृषि बाजार के पास के ग्राउंड में होगा. जानकारी के अनुसार, पूरे देश में पीएम मोदी 16 स्थानों से जुड़ेंगे, जिसमें बोकारो जिले का चंदनकियारी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले नवरत्न गढ़ में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, गवाह बने सैकड़ों लोग
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में लगभग 5000 दलित एससी-एसटी आदि समाज के लोगों के जुड़ने की संभावना है. इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी को दी गई है. मन की बात कार्यक्रम के लिए चंदनकियारी में तैयारी जोर शोर से चल रही है. कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर को दिखाने का प्रयास होगा. इसके लिए काफी बड़ा पंडाल लगाया गया है. 100 से अधिक पोस्टर लगाए गए हैं. इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. वहीं प्रधानमंत्री आम लोगों से सीधे जुड़ेंगे और बात करेंगे.
'चंदनकियारी का चयन होना गर्व की बात': चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वस्तरीय नेता हैं. कार्यक्रम के लिए चंदनकियारी का चयन होना जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए जो भी आवश्यक तैयारी है, उसे किया गया है और तैयारी अभी जारी है.
बता दें कि मन की बात के इस कार्यक्रम में झारखंड के गुमला जिले के नवरत्न गढ़ किले के बारे में भी पीएम मोदी जिक्र करेंगे. इसे लेकर नवरत्न गढ़ में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.