बोकारो: विश्वव्यापी महामारी कोरोना से आज पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है. इसमें सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन की वजह से रोजमर्रा कामकाज कर अपना परिवार पालने वालों पर गम्भीर संकट छाया है.
इनके सहयोग के लिए जहां सरकार अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है वहीं कई समाज़िक संगठन भी आगे आये हैं, लेकिन बोकारो में मदद करने की एक अनोखी मिशाल सामने आई है.
खुद लोगो से मांगकर जीवन बसर करने वाली किन्नर राजकुमारी ने सामने आकर गरीबो में राहत सामग्री बांट यह साबित किया कि यह समाज आम लोगों को सिर्फ दुआएं ही नहीं देता वरन संकट के दौर में खुद मदद वास्ते आगे आते हैं.
उन्होंने यह साबित किया कि किन्नर समाज भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है. किन्नर राजकुमारी इससे पहले भी मुश्किल की घड़ी में समाज में अपना योगदान लगातार देती रही हैं
यह भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर बना डाकिया, घर-घर जाकर पहुंचा रहे हैं बैंकों के रुपए
शायद किसी ने ठीक ही कहा है कहां खोजते हो खुदा को मंदिरों में वह भी छुपा बैठा किसी इंसान में. राजकुमारी किन्नर भी शायद उसी में से एक है. बता दें कि झारखंड में कोरोना ने रांची के बाद सबसे ज्यादा बोकारो जिले को प्रभावित किया था.
यहां 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जो कि राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली पहला मौत थी, तो वहीं 9 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से 5 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 4 लोगों का इलाज अभी भी BGH अस्पताल में चल रहा है.