बोकारो,चंदनकियारी: जिले में मतदाताओं में चुनाव के प्रति जागरूकता लाने और जिम्मेदारी पूर्वक मतदान करने को लेकर शनिवार को चंदनकियारी के सिलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के तट पर सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो की ओर से मतदाता को जागरूक करने के लिए रेत पर झारखंड विधानसभा भवन की भव्य कलाकृति बनाई गई.
बालू से बना विधानसभा भवण
रेत पर बनी इस कलाकृति से मतदाताओं के बीच मतदान करने की अपील सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर की ओर से की जा रही है. इस भव्य कलाकृति को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा और प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी शनिवार सुबह चंदनकियारी के दामोदर नदी किनारे बालू से बने विधानसभा को देखने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-घर-घर रघुवर के नारे से हटी BJP, 65 प्लस का नारा भी गायब!
मतदाता मतदान के प्रती जागरूक
सैंड आर्टस की ओर से बनाए गए रेत की कलाकृति को देखाने के बाद उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने सैंड आर्टिस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ-साथ सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि अब ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदाता खुल के मतदान के प्रती जागरूक हो चुके हैं.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मिश्रा ने देश को सही दिशा और दशा देने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कई तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मलित होकर राष्ट्रनिर्माण के पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील सभी जिले वासियों से की है.