बोकारो: पहले भी देश से तानाशाह सरकार को हटाने के लिए बिहार से ही पहल की गई थी और एक बार फिर बिहार से ही इसकी पहल की गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह पहल की है और आने वाले समय में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे. ये बातें जनता दल यूनाइटेड के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही. वे चास में एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: JDU Meeting in Ranchi: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं को गांव की ओर जाने के दिए निर्देश
सोमवार को बोकारो के चास में जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों लोग दूसरी पार्टियां छोड़कर जदयू में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए खीरू महतो ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड झारखंड राज्य में अपना विस्तार कर रही है और इसी के तहत चास, बोकारो में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेंगे.
"तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा": खीरू महतो ने कहा कि हम आगे का चुनाव इंडिया अलायंस के तहत लड़ेंगे. इसकी शुरुआत बिहार से हो चुकी है. इसकी पहली बैठक बिहार में हुई और इसका (भारत) गठन हुआ, नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जदयू ने इस दिशा में कदम उठाया है और तानाशाह सरकार को बिहार से उखाड़ फेंकने का बिगुल फूंक दिया है. आने वाले समय में जनता इस तानाशाह सरकार को हटाने के लिए भारत को मजबूत करेगी.