बोकारो: पार्टी बनाने के बाद से ही झारखंड की राजनीति में चर्चा में छाए जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव पर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में आधा दर्जन से भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: ओमान में भी 60-40 नाय चलतो की गूंज, झारखंड के प्रवासी मजदूरों ने नियोजन नीति का किया विरोध
जयराम महतो ने कहा कि उनकी झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) का 14 सीटों पर चुनाव लड़ना अभी मुश्किल है. लेकिन कम से कम आधा दर्जन से अधिक सीटों पर उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि वैसे सांसदों को टारगेट किया गया है, जो अपने क्षेत्र के लिए कोई खास विकास का काम नहीं कर पाए हैं, जिन्होंने जन मुद्दों को नहीं उठाया है. वह 2024 में सारे विधायक और सांसदों की पोल खोलने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि सीटों को चिन्हित कर लिया गया है. समय आने पर घोषणा की जाएगी.
बेरोजगार युवाओं के समर्थन में बोकारो पहुंचे जयराम: बता दें कि जयराम महतो बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के हेडक्वार्टर कहे जाने वाले एडीएम बिल्डिंग के समक्ष धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं के समर्थन में बोकारो पहुंचे थे. अप्रेंटिस किए विस्थापित बेरोजगार युवा अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए हैं. इसी के तहत प्लांट जाने वाले मुख्य सड़क को उन्होंने गुरुवार को जाम कर दिया. इसका समर्थन करने पहुंचे झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन के द्वारा विस्थापित युवाओं को अपरेंटिस कराए जाने के बाद नियोजन देने की बात कही गई थी. लेकिन वर्ष 2016 से प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस कराए जाने के बाद भी नियोजन नहीं दिया जा रहा है.
'वादा करना होगा पूरा': जयराम महतो ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण के समय विस्थापितों से जमीन लेते समय जो वायदा किया गया था, वो पूरा करना होगा. प्रबंधन को उन्होंने 48 घंटे का समय दिया है. उन्होंने कहा कि बात कर समाधान निकालें अन्यथा बोकारो की धरती रणक्षेत्र में तब्दील हो जायेगी. बीएसएल के अधिकारियों को भागने के लिए धरती कम पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि सिस्टम से है. जो सिस्टम झारखंड के किसान, गरीब विस्थापितों को उनके अधिकार से वंचित रखता हो, उसे बदलने का बिगुल हमने फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि विस्थापितों की समस्या का समाधान नहीं कराने वाले और बीएसएल प्रबंधन का पट्टा पहनने वाले सांसद विधायक नहीं चाहिए.
नियोजन नहीं मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन: प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने कहा कि जब तक हमें नियोजन नहीं मिल जाता है, तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. अपने हक, अधिकार और बोकारो इस्पात संयंत्र में नियोजन के लिए वर्षों से हम विस्थापित आंदोलन करते आ रहे हैं, पर विस्थापित विरोधी मानसिकता वाले बीएसएल प्रबंधन ने हर बार हमें छला है.