बोकारोः अपने अनोखे अंदाज से प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने वाले प्रकाश सिंह को झारखंड विकास मोर्चा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. डॉ प्रकाश सिंह बोकारो विधानसभा से उम्मीदवार हैं और मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन के लिए प्रकाश सिंह जाने जाते हैं. प्रकाश सिंह कभी पूरी शरीर पर पट्टी बांधकर समर्थकों के साथ वह प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं, तो कभी शरीर को पेड़ पौधों की टहनियों और झाड़ों को टांग कर सूबे में जंगलराज बता देते हैं. प्रकाश सिंह ने अपने नॉमिनेशन के दिन भी भारी शक्ति प्रदर्शन किया था और 400 से ज्यादा ऑटो के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचे थे.
सिर्फ बीजेपी से है मुकाबला
जेवीएम प्रत्याशी प्रकाश सिंह का दावा है कि गांव गुराज के लोग उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देंगे. इसके साथ ही उन्हें अल्पसंख्यक वोट मिलने की भी उम्मीद है. बता दें कि अंबेडकर और दलित चिंतन पर कई किताबें लिख चुके. पेशे से प्रोफेसर डॉक्टर प्रकाश सिंह का दावा है कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है. उनका मुकाबला निराशा से है और बेरोजगारी से है. वहीं, उनका मुकाबला नाउम्मीदी से है. प्रकाश सिंह यह मानते हैं कि उनकी सीधी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है, लेकिन विधायक के वीडियो वायरल होने से बीजेपी के उम्मीदवार की छवि खराब हुई है, जिसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा.
ये भी पढ़ें-सरयू के पक्ष में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मांगा समर्थन, कहा- जमशेदपुर में है आजादी की लड़ाई
जीत का दिखाया विश्वास
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रकाश सिंह ने कहा की वो अगर चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहला शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही दशकों पुरानी विस्थापन की समस्या को दूर करने का भी वह पूरा प्रयास करेंगे. प्रकाश सिंह का दावा है को वो भारी मतों से चुनाव जीतेंगे. अब उनके दावों को जनता का साथ कितना मिलता है यह देखना अभी बाकी है.