ETV Bharat / state

बोकारो में 80 लाख की अवैध शराब जब्त, माफिया के तलाश में जुटा उत्पाद विभाग - Jharkhand news

बोकारो में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस से साथ मिलकर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 80 लाख की अवैध शराब जब्त की है.

Illegal liquor worth 80 lakh seized
Illegal liquor worth 80 lakh seized
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:24 PM IST

जानकारी देते सहायक उत्पाद आयुक्त, बोकारो

बोकारो: उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के साथ मिलकर उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कंडरा गांव में बंद पड़े गोदाम से 1050 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. इस शराब की कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime News Seraikela: अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल के ठिकाने पर छापा, एक गिरफ्तार

जब्त की गई शराब पर लिखा है मेड इन हरियाणा: जानकारी के अनुसार जिस शराब को जब्त किया गया है उस अंग्रेजी शराब पर सेल इन हरियाणा अंकित है. बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह की माने तो इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी हरियाणा में हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिस जगह पर शराब को इकट्ठा कर रखा गया था. उसके जमीन मालिक का पता लगाने में विभाग जुटी हुई है. उत्पाद विभाग को कई लोकल लिंक भी मिले हैं. जिसकी पड़ताल कर आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बड़ी गाड़ियों से शराब लाकर स्टॉक करने की आशंका: सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जिस प्रकार से शराब का भंडारण किया गया था. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि बड़ी गाड़ियों से लाकर शराब को यहां रखा गया था. अब शराब को कहां खपाया जाता था इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बताते चले कि झारखंड से लगातार बिहार शराब भेजने का मामला सामने आता रहता है. बोकारो में कई शराब माफिया इस काम के लिए सक्रिय हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी देते सहायक उत्पाद आयुक्त, बोकारो

बोकारो: उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के साथ मिलकर उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कंडरा गांव में बंद पड़े गोदाम से 1050 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. इस शराब की कीमत करीब 80 लाख बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Crime News Seraikela: अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल के ठिकाने पर छापा, एक गिरफ्तार

जब्त की गई शराब पर लिखा है मेड इन हरियाणा: जानकारी के अनुसार जिस शराब को जब्त किया गया है उस अंग्रेजी शराब पर सेल इन हरियाणा अंकित है. बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह की माने तो इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी हरियाणा में हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिस जगह पर शराब को इकट्ठा कर रखा गया था. उसके जमीन मालिक का पता लगाने में विभाग जुटी हुई है. उत्पाद विभाग को कई लोकल लिंक भी मिले हैं. जिसकी पड़ताल कर आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

बड़ी गाड़ियों से शराब लाकर स्टॉक करने की आशंका: सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जिस प्रकार से शराब का भंडारण किया गया था. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि बड़ी गाड़ियों से लाकर शराब को यहां रखा गया था. अब शराब को कहां खपाया जाता था इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बताते चले कि झारखंड से लगातार बिहार शराब भेजने का मामला सामने आता रहता है. बोकारो में कई शराब माफिया इस काम के लिए सक्रिय हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.