बोकारो: शुक्रवार की दोपहर धनबाद पुलिस की सूचना पर अमलाबाद ओपी और सुदामडीह थाना पुलिस की ओर से सितानाला स्थित दामोदर नदी के गिरिधारी घाट पर अवैध कोयला तस्करी को लेकर छापेमारी की गई. जहां अमलाबाद ओपी पुलिस की ओर से 70-80 बोरियों में लदे लगभग आठ टन कोयला जब्त किया गया. जिसे एक वाहन में लादकर ओपी ले जाया गया. जबकि पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर मौके से फरार हो गए.
रोजाना सैकड़ों टन कोयले की होती है तस्करी
जानकारी के अनुसार, यहां नदी से कोयला को पार करने के लिए आठ ट्यूब और कोयले की धुलाई कर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रखे पंद्रह साइकिल भी अमलाबाद ओपी पुलिस की ओर से जब्त किए गए. जबकि दामोदर नदी के उसपार सुदामडीह थाना पुलिस की ओर से इससे भी अधिक मात्रा में कोयला जब्त किए जाने की सूचना है. अमलाबाद ओपी क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के सितानाला गिरिधारी घाट के अलावा शिवबाबुडीह घाट, अमलाबाद घाट, दामोदर के धोबी घाट समेत आधे दर्जन घाटों पर सुदामडीह और भौरा कोलियरी से चोरी के सैकड़ों टन कोयला, नदी पर ट्यूब के सहारे रोजाना अमलाबाद ओपी क्षेत्र के निकटवर्ती पश्चिमबंगाल के विभिन्न कोयला डिपो और स्थानीय ईंट भट्ठों में कार, ऑटो और साइकिलों के सहारे तस्करी की जा रही है. धड़ल्ले से जारी इस कोयला तस्करी के नेटवर्क पर शुक्रवार को सालों बाद धनबाद पुलिस के पहल पर छापेमारी की जा सकी.