बोकारो: जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनीया में राय साहब के रहने वाले दिलीप निषाद ने अपनी पत्नी सावित्री देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. हालांकि, हत्या के बाद से आरोपी फरार है.
आरोपी फरार
मृतक के परिजनों का कहना है कि दिलीप यहीं रहा करता था और उसके लिए अलग से घर की व्यवस्था कर दी गई थी, लेकिन वह नशे का आदी था. अक्सर नशे में घर आया करता था. सोमवार सुबह वह नशे में था और अपनी पत्नी की हत्या कर दी और ऑटो लेकर भाग निकला. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. हत्या की वजह क्या है? फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें-316 दिनों के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू, कोरोना काल से बंद थी ट्रेनें
मामले में गांधीनगर थाना के एएसआई पीके सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.