बोकारो: जिले के सिटी थाना अंतर्गत एलएच कॉलोनी के 14 स्ट्रीट में मुन्ना यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की बहन ने बताया कि फांसी लगाने की वजह उसके भाई और भाभी में हर समय विवाद है.
जानकारी के अनुसार पत्नी घर से बाहर फोन पर बात कर रही थी, जिसके बाद पति ने घर में जाकर बात करने को कहा, उसी बात को लेकर पति-पत्नी में आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद मृतक की पत्नी ने बोकारो महिला थाना पहुंचकर पति के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी.
वहीं, जब महिला थाना की पुलिस उसके घर पहुंची तो देखा कि मुन्ना यादव फांसी से झूलकर अपनी जान दे चुका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे रांचीवासी, लॉकडाउन के दूसरे चरण में वसूला गया 2.24 करोड़
पुलिस ने बताया कि पहले भी पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद हो चुका है और आज भी उसी तरह का विवाद पति-पत्नी के बीच हुआ था. प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला लगता है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही बताया जा सकता है कि आखिर मौत कैसे हुई है.