ETV Bharat / state

हजारीबाग-बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी, गायब रड हुई बरामद

हजारीबाग और बोकारो पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी की. बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हजारीबाग से लूटे गए 40 टन रड और बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद ड्राइवर का शव मामले में की जा रही छापेमारी में रड बरामद किया गया.

hazaribagh and bokaro police conducted joint raids in bokaro
गायब रड हुई बरामद
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:52 PM IST

बोकारोः जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हजारीबाग से लूटे गए 40 टन रड और बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद ड्राइवर का शव के मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. जिसमें रड बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर
रड की हुई थी चोरी

7 दिसंबर को बरकट्ठा थाने में रड की चोरी का मामला दर्ज हुआ था. कांड संख्या 235/ 20 है. इस घटना में 40 टन रड की चोरी और गाड़ी ड्राइवर का शव बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इसी को लेकर बोकारो जिला में कई जगह छापेमारी कर लूटे गए रड की बरामदगी की गई. जिसमें हजारीबाग पुलिस और बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें- नियोजन की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ धरना, मृतक आश्रित संघ का अर्धनग्न प्रदर्शन

अपराधी की निशानदेही पर रड बारमद

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि चोरी और हत्या के मामले में दो गिरफ्तारी हजारीबाग में हुई थी. उसी की निशानदेही पर कई अपराधी पकड़े गए थे. जिनकी निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी का रड की रिकवरी हुई है. उसी क्रम में दुग्धा थाना क्षेत्र में भी हजारीबाग पुलिस और दुग्धा पुलिस ने भी छापेमारी कर रड की बरामदगी की है. जब पूरा माल रिकवरी हो जाएगा तब हजारीबाग के एसपी और हम दोनों मिलकर इस मामले का एसेसमेंट करेंगे.

बोकारोः जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हजारीबाग से लूटे गए 40 टन रड और बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद ड्राइवर का शव के मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. जिसमें रड बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर
रड की हुई थी चोरी

7 दिसंबर को बरकट्ठा थाने में रड की चोरी का मामला दर्ज हुआ था. कांड संख्या 235/ 20 है. इस घटना में 40 टन रड की चोरी और गाड़ी ड्राइवर का शव बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इसी को लेकर बोकारो जिला में कई जगह छापेमारी कर लूटे गए रड की बरामदगी की गई. जिसमें हजारीबाग पुलिस और बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें- नियोजन की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ धरना, मृतक आश्रित संघ का अर्धनग्न प्रदर्शन

अपराधी की निशानदेही पर रड बारमद

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि चोरी और हत्या के मामले में दो गिरफ्तारी हजारीबाग में हुई थी. उसी की निशानदेही पर कई अपराधी पकड़े गए थे. जिनकी निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी का रड की रिकवरी हुई है. उसी क्रम में दुग्धा थाना क्षेत्र में भी हजारीबाग पुलिस और दुग्धा पुलिस ने भी छापेमारी कर रड की बरामदगी की है. जब पूरा माल रिकवरी हो जाएगा तब हजारीबाग के एसपी और हम दोनों मिलकर इस मामले का एसेसमेंट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.