बोकारो: पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी को शानदार सफलता मिलेगी. पार्टी बंगाल और असम में सरकार बनाएगी. यह बात सोमवार को हजारीबाग के पूर्व बीजेपी सांसद यदुनाथ पांडे ने बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पांच राज्यों में चुनावों में भाजपा मजबूती से उतरेगी. असम और बंगाल में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें- जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा, चोर सभी नेता बन गए, डकैत बन गए एमएलए
किसान आंदोलन पर भी बोले यदुनाथ
पूर्व बीजेपी सांसद यदुनाथ पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से पहले वामपंथी बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रहे थे, उसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस बंगाल में हिंसा की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को ममता बनर्जी ने बंगाल में लागू नहीं करने का काम किया था.
किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से 26 जनवरी को हिंसा सामने आई है, हम कर सकते हैं कि आंदोलन खालिस्तानियों के हाथ में चला गया है. उन्होंने झारखंड में बढ़ रहे अपराध और नक्सलवाद के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा कि यह सब राज्य सरकार के संरक्षण और सपोर्ट से हो रहा है.