बोकारोः सेल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर रविवार को बोकारो में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें 21, 10, 5 और दिव्यांगों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ में लगभग 4000 लोगों ने भाग लिया. जिला के आलाधिकारियों ने आम लोगों के साथ दौड़ लगाते हुए हाफ मैराथन की शुरुआत की. इस प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला के छोटेलाल महतो ने 1 घंटा 15 मिनट में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरा कर विजेता बने.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में मैराथन दौड़ का आयोजन, अधिकारियों ने रन फॉर सेफ्टी में यातायात नियमों का पालन करने का संदेश
बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से हाफ मैराथन की शुरुआत की गई. इस हाफ मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड एडीजी अनिल पालटा शामिल हुए. बोकारो स्टील के डायरेक्टर रिचार्ज अमरेंदु प्रकाश और एडीजी अनिल पालटा ने फ्लैग ऑफ कर हाफ मैराथन की शुरुआत की. इस हाफ मैराथन में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, एसडीएम चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में भाग लिया.
इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनिल पालटा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे सस्ता साधन है दौड़ लगाना और बोकारो स्टील ने एक बेहतर शुरुआत की है. जिस प्रकार दूसरे शहरों में हाफ मैराथन की एक अलग पहचान है, बोकारो के हाफ मैराथन की भी आने वाले समय में एक अलग पहचान होगी. बोकारो स्टील के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि बोकारो ने सिर्फ स्टील ही नहीं बनाया है बल्कि लोगों को भी आगे बढ़ाया है. यह खुशी और उमंग इसका एक बड़ा उदाहरण है कि आने वाले समय में इसी प्रकार बोकारो के लोग खुश रहें. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन प्रत्येक वर्ष बोकारो स्टील द्वारा किया जाएगा, बोकारो को आसमान से भी आगे जाना है और इसी ध्येय के साथ हम आगे बढ़ेंगे.
हाफ मैराथन में उत्तर प्रदेश का जलवाः 10 और 5 किलोमीटर के हाफ मैराथन में गोरखपुर के धावक ने बाजी मारी. 10 किलोमीटर हाफ मैराथन में गोरखपुर के अभय कुमार यादव, 5 किलोमीटर में सलमान खान विजेता बने हैं. अभय कुमार यादव ने 37 मिनट 17 सेकेंड में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की, वहीं सलमान खान ने 5 किलोमीटर की दौड़ को 17 मिनट 59 सेकंड में पूरा किया. 21 किलोमीटर की दौड़ में रामगढ़ के पतरातू निवासी छोटेलाल महतो ने जीत हासिल की, उन्होंने 1 घंटा 15 मिनट में अपनी दौड़ पूरी की.