बोकारो: डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ट्यूब लीकेज के कारण बिजली उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है. इस प्लांट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. बिजली ठप होने के बाद डीवीसी प्रबंधन ने नेशनल ग्रिड से बिजली लेकर प्लांट और कॉलोनियों में आपूर्ति शुरू की है. इस संबंध में मुख्य अभियंता अभिमन्यु सिंह ने कहा कि ट्यूब लीकेज को ठीक करने का काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि मंगलवार तक फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, खरीदे जाएंगे 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर
ब्वायलर एरिया के री-हीटर जोन में रिसाव
वहीं, विभागीय सूत्रों के अनुसार यूनिट के ब्वायलर एरिया के री-हीटर जोन में ट्यूब लीकेज हुआ है. टरबाइन के बैरिंग गियर आउट हो गये हैं. बैरिंग गियर को ठीक करने का काम लगभग पूरा हो गया है. डीवीसी से उत्पादित बिजली बांग्लादेश के अलावे मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल सरकार को दी जाती है. इसके अलावे रेलवे, सीसीएल, बीसीसीएल, सेल, टाटा स्टील, जिंदल स्टील कंपनी, सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों सहित छोटे-बड़े कल-कारखानों को भी बिजली आपूर्ति होती है.
मंगलवार से शुरू होगा बिजली उत्पादन
बीटीपीएस के बी प्लांट की 210 मेगावाट क्षमता वाले तीन नंबर यूनिट से पहले से ही बिजली उत्पादन बंद है. मांग के अनुरूप स्थानीय प्रबंधन इस यूनिट को चालू करता है. लेकिन इस यूनिट को चालू करने में प्रबंधन का तर्क है कि यूनिट नंबर तीन से बिजली उत्पादन करने में लागत अधिक आती है. ऐसे में डीवीसी को नुकसान होता है. इस मामले में मुख्य अभियंता अभिमन्यु प्रसाद सिंह ने कहा मंगलवार से ही बिजली का उत्पादन शुरू हो पाएगा.