ETV Bharat / state

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र में महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, महिला पुलिस ने पीड़िता से मांगे सबूत - हरला थाना क्षेत्र में महिला को अगवा कर गैंगरेप

बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में एक महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है महिला अपनी फरियाद लेकर महिला थाने पहुंची तो पुलिस उसी से सबूत मांगने लगी. इस मामले को मानवाधिकार आयोग की सदस्य मधु चौधरी ने उठाया तो एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई.

gangrape case in harala area bokaro
महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 12:54 PM IST

बोकारो: जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की तो पुलिस उसी से सबूत मांगने लगी. इस मामले में सोमवार को पीड़िता मानवाधिकार आयोग की सदस्य के साथ न्याय की मांग को लेकर एसपी चंदन कुमार झा के कार्यालय पहुंची. यहां एसपी के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने महिला की एफआईआर दर्ज की. बाद में पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर


घर लौटते वक्त किया था अगवा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हरला थाना क्षेत्र में एक दंपति के यहां नौकरानी(सहायिका) का काम करती है. दो सितंबर को अपने घर से दंपति के यहां काम कर शाम को घर जाने के लिए निकली तो एक गाड़ी से आए चार लोग उसे अगवा कर लिए. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे छोड़कर भाग गए.


लोगों ने नहीं की मदद
वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह सड़क पर आई. इस दौरान उसने लोगों से मदद की अपील की पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. एक बुजुर्ग ने उसे घर तक पहुंचाया. मामले को लेकर पीड़िता तीन सितंबर को महिला थाने गई और अपनी साथ घटी वारदात को लेकर थाने में फरियाद कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की.

पीड़िता ने दो आरोपियों को पहचाना
मामला जिले के हरला थाना क्षेत्र का है, जहां दो सितंबर को पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई. पीड़िता का आरोप है की वह तीन सितंबर को महिला थाने गई थी पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई. वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चार दिनों से सिटी, सेक्टर फोर और चास थाने में भटक रही है. पीड़िता का आरोप है की वारदात में शामिल चार में से दो आरोपियों अविनाश सिंह और समीर सिंह को वह पहचानती है, जबकि वह दो अभियुक्त को नहीं पहचानती.

इसे भी पढ़ें-बोकारो में राशन दुकान में गोलीबारी, दुकान संचालक की मौत, भाई की हालत नाजुक


एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
इधर पीड़िता की मुलाकात मानवाधिकार आयोग की सदस्य मधु चौधरी से हुई और उसने अपनी आपबीती उनको बताई. इस पर मधु चौधरी ने पीड़िता के मामले को लेकर एसपी से बात की और सोमवार को वह एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी चंदन कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. मामले में एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए महिला थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल जांच को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया.


एक युवक से प्रेम प्रसंग की भी चर्चा
इधर यह भी कहा जा रहा है की इनमें से एक युवक से महिला का प्रेम प्रसंग भी था. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई का भरोसा दिलाया है. एसपी चंदन कुमार झा भी कह रहे हैं कि पीड़िता ने एक युवक के साथ रिलेशनशिप होने की बात कही है, लेकिन जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

बोकारो: जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की तो पुलिस उसी से सबूत मांगने लगी. इस मामले में सोमवार को पीड़िता मानवाधिकार आयोग की सदस्य के साथ न्याय की मांग को लेकर एसपी चंदन कुमार झा के कार्यालय पहुंची. यहां एसपी के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने महिला की एफआईआर दर्ज की. बाद में पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

देखें पूरी खबर


घर लौटते वक्त किया था अगवा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह हरला थाना क्षेत्र में एक दंपति के यहां नौकरानी(सहायिका) का काम करती है. दो सितंबर को अपने घर से दंपति के यहां काम कर शाम को घर जाने के लिए निकली तो एक गाड़ी से आए चार लोग उसे अगवा कर लिए. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे छोड़कर भाग गए.


लोगों ने नहीं की मदद
वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह सड़क पर आई. इस दौरान उसने लोगों से मदद की अपील की पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. एक बुजुर्ग ने उसे घर तक पहुंचाया. मामले को लेकर पीड़िता तीन सितंबर को महिला थाने गई और अपनी साथ घटी वारदात को लेकर थाने में फरियाद कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की.

पीड़िता ने दो आरोपियों को पहचाना
मामला जिले के हरला थाना क्षेत्र का है, जहां दो सितंबर को पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई. पीड़िता का आरोप है की वह तीन सितंबर को महिला थाने गई थी पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई. वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चार दिनों से सिटी, सेक्टर फोर और चास थाने में भटक रही है. पीड़िता का आरोप है की वारदात में शामिल चार में से दो आरोपियों अविनाश सिंह और समीर सिंह को वह पहचानती है, जबकि वह दो अभियुक्त को नहीं पहचानती.

इसे भी पढ़ें-बोकारो में राशन दुकान में गोलीबारी, दुकान संचालक की मौत, भाई की हालत नाजुक


एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
इधर पीड़िता की मुलाकात मानवाधिकार आयोग की सदस्य मधु चौधरी से हुई और उसने अपनी आपबीती उनको बताई. इस पर मधु चौधरी ने पीड़िता के मामले को लेकर एसपी से बात की और सोमवार को वह एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी चंदन कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. मामले में एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए महिला थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही पीड़िता का मेडिकल जांच को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया.


एक युवक से प्रेम प्रसंग की भी चर्चा
इधर यह भी कहा जा रहा है की इनमें से एक युवक से महिला का प्रेम प्रसंग भी था. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई का भरोसा दिलाया है. एसपी चंदन कुमार झा भी कह रहे हैं कि पीड़िता ने एक युवक के साथ रिलेशनशिप होने की बात कही है, लेकिन जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी.

Last Updated : Sep 8, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.