बोकारो: पूर्व मंत्री लालचंद महतो बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. बेरमो के बैदकारो स्थित आवासीय कार्यालय में पहुंचकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई. मौके पर उपस्थित बसपा के रामचंद्र त्यागी की उपस्थिति में माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया गया.
वहीं लालचंद महतो ने कहा भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. आज तक बेरमो में कांग्रेस और भाजपा का ही विधायक, सांसद रहा है. किसी ने भी यहां के दलितों, पिछड़ों, हरिजन, आदिवासी, विस्थापितों या गरीब वर्ग के सवर्णों की लड़ाई नहीं लड़ी है. मैं अपने राजनीतिक जीवन काल में हमेशा से इनकी लड़ाई को लेकर मुखर रहा हूं.
इसे भी पढ़ें-बेरमो उपचुनाव में बसपा, कांग्रेस और भाजपा के करोड़पति उम्मीदवार, शपथ पत्र में दी जानकारी
हाथी फूल को खा जाएगा और हाथ को कुचल देगा
लालचंद महतो ने आगे कहा कि बहन मायावती ने कांशीराम जी की नीति को लागू करने का काम किया है. इनकी लड़ाई लड़ने के लिए बसपा ही सबसे उपयुक्त मंच है. इस बार हाथी फूल को खा जाएगा और हाथ को कुचल देगा. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा सर्वजन समाज की पार्टी है बसपा. पूर्व मंत्री रामचंद्र त्यागी ने कहा कि बसपा एक विचारधारा की पार्टी है. मानव समाज के बीच आज मानवता कराह रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि पूर्व मंत्री लालचंद जी के बसपा में आने से झारखंड में पार्टी और मजबूत होगी.