बोकारो: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ की है. जहां अपराधियों ने आउट ऑफ टाउन नामक होटल में गोलीबारी की. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
घटनास्थल से तीन खोखा बरामद
दरअसल, रविवार को देर रात बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ के पास स्थित आउट ऑफ टाउन होटल बाइकसवार पांच अपराधी पहुंचे और 5 राउंड फायरिंग कर चलते बने. हालांकि इस गोलीबारी में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- पद्मश्री से नवाजे जाएंगे मधु मंसूरी, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
होटल के संचालक ने दी जानकारी
इधर, मामले की जानकारी देते हुए होटल के संचालक ने बताया कि पहले दो युवक होटल में आए फिर खाना मांगा. उसके बाद शराब दुकान खुलवाकर शराब लाने की बात कही. उनकी ये मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने पहले तो गाली-गलौज की, फिर फोन कर बाइकसवार अपराधियों को बुलाया. जिसके बाद गोलीबारी की ये घटना घटी.