बोकारोः चंदनकियारी में इलेक्ट्रोस्टील के वेदांता प्लांट के अंदर एसएमएस कास्टर 2 साइड में देर रात अचानक आग लग गई. जिससे पूरे प्लांट के हलचल मच गया. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- दुमकाः वाम दलों ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला
बताया जा रहा है कि चंदनकियारी स्थित वेदांता प्लांट में आग लग गई थी. आग प्लांट के अंदर कास्टर 2 साइड में लगी. आग लगने की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर पांच दमकल गाड़ी घटना स्थल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शॉर्ट सार्किट के कारण लगी आग
हालाकि कंपनी के sms कास्टर 2 साइड में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई. सियालजोरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमचंद महतो के ने बताया कि शॉर्ट सार्किट के कारण आग लगी थी. बीते दिनों भी रोलिंग मिल में आग लगी थी. जिसमें भी कंपनी को कोई जानमाल की नुकसान नहीं हुआ था. आए दिन कंपनी के अंदर आग लगती रहती है, जिसके कारण कंपनी के अंदर काम करने वाले कर्मी डरे सहमे रहते हैं.