बोकारो: शहर में बीती रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. लोगों का कहना है कि अभी गर्मी का प्रकोप पूरी तरह से आया भी नहीं है, लेकिन आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं.
जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर 4 बड़ी आग लगने की घटनाएं हुई हैं. बता दें कि बोकारो थर्मल डीवीसी सेंट्रल मार्केट के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि कुछ मिनटों में ही इसने पूरे दुकान को जलाकर खाक कर दिया.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 100 दिन: कितने वादे हुए पूरे, कितने रह गए अधूरे, जानिए पूरी हकीकत
आग लगने की सूचना पाकर बोकारो थर्मल यूनिट सीआईएसएफ की दमकल टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने दुकान में रखे टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को जलाकर खाक कर दिया था. दुकानदार मो. ताज का कहना है कि दुकान के अंदर पंखा, फ्रिज, टीवी जैसे कीमती सामान थे जो जलकर राख हो गए. आग लगने की वजह क्या है, इसका पता अभी नहीं लग पाया है.