बोकारो: जिला के झुमरा पहाड़ के तलहटी स्थित पुरना पानी गांव में हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने दो घर सहित आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा और खिड़की को तोड़ दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा.
वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग और पटाखा जलाकर हाथियों को गांव से बाहर जंगलों में भगा दिया है. हाथियों का झुंड झूमरा पहाड़ के तलहटी में बसे गांवों में बार-बार पहुंचकर किसानों के फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि आनंद सागर ने बताया कि एक सप्ताह से हाथियों का झुंड ने क्षेत्र के अलग अलग गांव में तांडव मचाया है, वन विभाग को जानकारी दिए चार दिन हो गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.
इसे भी पढे़ं:- बोकारोः बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, 5 लाख का सामान उड़ा ले गए
वहीं, पीड़ित तीलेश्वर महतो ने कहा कि करीब 22 हाथियों का दल गांव में घुसकर उत्पात मचा रहे थे, घर तोड़कर धान और महुआ खा गया है, डेगलाल महतो के घर को भी हाथियों ने अपना शिकार बनाया.