ETV Bharat / state

Electricity In Bokaro: बोकारो में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप, 10 से 12 घंटे की जा रही कटौती

बोकारो में रोजाना 10 से 12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. उद्योग-धंधे भी चौपट हो रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:45 AM IST

electricity supply system stalled
बोकारो में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप

बोकारोः जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप है और रोजाना 10 से 12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. इससे आमलोगों के साथ साथ व्यवसायी काफी परेशान हैं. लेकिन समस्या का निदान होता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान, JMM कार्यकर्ताओं ने DVC कार्यालय को घेरा

अमूमन गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ती है तो कटौती की समस्या होती है. लेकिन ठंड के मौसम में बिजली की कटौती नहीं होती है. इसके बावजूद जिले में बिजली की आंख मिचौली का खेल चल रहा है. इससे लोगों की दिनचर्या खराब होने के साथ साथ पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

बोकारो में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप

सरकार शीघ्र निकाले निदान

जिले में डीवीसी की ओर से बिजली सप्लाई की जाती है और डीवीसी रोजाना चार बार ढाई-ढाई घंटे बिजली काट दे रही है. व्यवसायियों का कहना हैं कि हम समय से बिजली बिल भुगतान करते हैं. समय से बिजली बिल नहीं दिया तो इंटरेस्ट के साथ बिल का भुगतान करना पड़ता है. इसके बावजूद बिजली कटौती की जा रही है. इसमें हमारी क्या गलती है. उन्होंने कहा कि बिना बिजली के कोई काम संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का शीघ्र निदान निकाले.

इंडस्ट्रीज हो रही प्रभावित

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है. ठंड के मौसम में बिजली कट रही है. यह काफी सोचनीय विषय है. बिजली कटौती के कारण व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना ने कमर तोड़ दी. अब बिजली की बदहाली के कारण इंडस्ट्रीज प्रभावित हो रही है. हालांकि, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि डीवीसी की मनमानी की वजह से बिजली कटौती हो रही है.

बोकारोः जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप है और रोजाना 10 से 12 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. इससे आमलोगों के साथ साथ व्यवसायी काफी परेशान हैं. लेकिन समस्या का निदान होता नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान, JMM कार्यकर्ताओं ने DVC कार्यालय को घेरा

अमूमन गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ती है तो कटौती की समस्या होती है. लेकिन ठंड के मौसम में बिजली की कटौती नहीं होती है. इसके बावजूद जिले में बिजली की आंख मिचौली का खेल चल रहा है. इससे लोगों की दिनचर्या खराब होने के साथ साथ पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

बोकारो में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप

सरकार शीघ्र निकाले निदान

जिले में डीवीसी की ओर से बिजली सप्लाई की जाती है और डीवीसी रोजाना चार बार ढाई-ढाई घंटे बिजली काट दे रही है. व्यवसायियों का कहना हैं कि हम समय से बिजली बिल भुगतान करते हैं. समय से बिजली बिल नहीं दिया तो इंटरेस्ट के साथ बिल का भुगतान करना पड़ता है. इसके बावजूद बिजली कटौती की जा रही है. इसमें हमारी क्या गलती है. उन्होंने कहा कि बिना बिजली के कोई काम संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का शीघ्र निदान निकाले.

इंडस्ट्रीज हो रही प्रभावित

बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है. ठंड के मौसम में बिजली कट रही है. यह काफी सोचनीय विषय है. बिजली कटौती के कारण व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना ने कमर तोड़ दी. अब बिजली की बदहाली के कारण इंडस्ट्रीज प्रभावित हो रही है. हालांकि, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि डीवीसी की मनमानी की वजह से बिजली कटौती हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.