बोकारोः जिला के चास थाना पुलिस ने चास चेकपोस्ट स्थित एक होटल से 8 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार सभी अपराधी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं.
होटल में बैठकर कर रहे थे ठगी का काम
एसडीपीओ पूनम मिंज ने बताया कि चास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल में 8 लोग ठहरे हुए हैं. इन लोगों की कार होटल के बाहर लगी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के दोनों कमरे की जब तलाशी शुरू की, तो कमरे से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के साथ पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, 19 मोबाइल सोने की चेन के साथ 4 लाख 7 हजार 700 नकद बरामद की गई. पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि होटल में बैठकर लोगों से ठगी करने का काम किया जा रहा है और दूसरे लोगों के नाम से कई बैंक अकाउंट भी खोल रखा है.
यह भी पढ़ें: अब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इनकी कार भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में विजय उर्फ वीर हंस उत्तर प्रदेश, आत्मानंंद कुमार उर्फ शंभू गौरव कुमार बिहार के नवादा, मिंटू कुमार बिहार के शेखपुरा, अविनाश आनंद बिहार के नालंदा, राजमुनि सहगल बिहार के नवादा कुणाल कुमार बिहार के नवादा और अनिता कुमारी नवादा की रहने वाली है.