ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में की बैठक, रेलवे लाइन दोहरीकरण संबंधित विस्थापन पर की चर्चा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में विस्थापित क्षेत्र धनघरी सहित अन्य गांव में रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान घरों को उजाड़े जाने की समस्या को लेकर बैठक की. इसके लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्देश दिया.

Education Minister Jagarnath Mahto
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:52 PM IST

बोकारोः राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बुधवार को बोकारो परिसदन में विस्थापित क्षेत्र धनघरी सहित अन्य गांव में रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान घरों को उजाड़े जाने की समस्या को लेकर बैठक की.


बैठक में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो स्टील प्लांट निर्माण में इन गांव के अधिग्रहण, मुआवजा, विस्थापन के लिए जमीन सहित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति सहित इन सभी मुद्दों की जांच की जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया और 15 दिनों के अंदर कमिटी को जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि उसके बाद इस मुद्दे पर फिर से एक बार बैठक होगी और इसकी की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी.


बताते चलें की टुपकाडीह तलगाड़िया रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है और ऐसे में विस्थापित क्षेत्र धनघरी सहित अन्य गांव के कई घरों को हटाया जा रहा है, इसी को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और इसी को देखते हुए विस्थापित कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. इसी मुद्दे को के हल के लिए आज यह बैठक की गई है.

बोकारोः राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर बुधवार को बोकारो परिसदन में विस्थापित क्षेत्र धनघरी सहित अन्य गांव में रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान घरों को उजाड़े जाने की समस्या को लेकर बैठक की.


बैठक में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो स्टील प्लांट निर्माण में इन गांव के अधिग्रहण, मुआवजा, विस्थापन के लिए जमीन सहित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की. मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जिस उद्देश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति सहित इन सभी मुद्दों की जांच की जानी चाहिए. इसके लिए उन्होंने उपायुक्त को एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया और 15 दिनों के अंदर कमिटी को जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि उसके बाद इस मुद्दे पर फिर से एक बार बैठक होगी और इसकी की जानकारी मुख्यमंत्री को दी जाएगी.


बताते चलें की टुपकाडीह तलगाड़िया रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है और ऐसे में विस्थापित क्षेत्र धनघरी सहित अन्य गांव के कई घरों को हटाया जा रहा है, इसी को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और इसी को देखते हुए विस्थापित कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. इसी मुद्दे को के हल के लिए आज यह बैठक की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.