ETV Bharat / state

गड़बड़ी के कारण बोकारो में दो और चतरा के एक वार्ड में चुनाव स्थगित, पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग जारी - प्रथम चरण का मतदान

झारखंड में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. लेकिन इस दौरान कई इलाकों गड़बड़ियां भी सामने आई हैं. इसके चलते बोकारो के गोमिया प्रखंड स्वांग दक्षिणी मतदान केन्द्र संख्या 208, 209 के पंचायत समिति सदस्य का मतदान स्थगित हो गया है. वहीं चतरा के प्रतापपुर ब्लॉक वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य का चुनाव स्थगित हो गया है. मतपत्र में त्रुटि के कारण मतदान स्थगित किया गया है. इन दोनों जगहों पर 16 मई को पुनर्मतदान कराए जाएंगे.

disturbances-in-many-booths-in-first-phase-polling-of-panchayat-elections-in-jharkhand
झारखंड
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:53 AM IST

Updated : May 14, 2022, 11:53 AM IST

बोकारोः झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है. बोकारो में भी गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. इस दौरान कई गड़बड़ियां भी देखने को मिलीं.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान



झारखंड में गांव की सरकार के लिए प्रथम चरण का मतदान जारी है. बोकारो जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन वोटिंग की शुरुआत में कुछ गड़बड़ियां सामने आईं. स्वांग में बैलेट पेपर की गड़बड़ी के कारण स्वांग दक्षिणी बूथ सांख्य 208, 209 में पंचायत समिति सदस्य का बैलट पेपर में गड़बड़ी के कारण पंचायत समिति सदस्य का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इन दोनों बूथों पर 16 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा. वहीं गोमिया के लोधी पंचायत स्थित बूथ संख्या 78 में चुनाव कराने आए दो मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ जाने से वोटिंग में थोड़ी देर की बाधा सामने आई है.

देखें पूरी खबर

चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता है. जिला में प्रथम चरण में जिन स्थानों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें गोमिया प्रखंड नक्सली मामले के लिए संवेदनशील माना जाता है और यहां शांति के साथ चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. फिर भी प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है ताकि पंचायत चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके. जिला में प्रथम चरण में 726 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने गांव की भावी सरकार को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर उमड़ने रहे हैं.

प्रथम चरण में गोमिया एवं पेटरवार के हो रहे चुनाव में 1702 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें वार्ड सदस्य के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 और जिला परिषद सदस्य के लिए 46 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन दोनों ही प्रखंडों में 284 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं जिनमें 280 वार्ड सदस्य के लिए और चार प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य बचे हैं.

प्रथम चरण में चल रहे मतदान के दौरान 307 अतिसंवेदनशील और 311 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 108 मतदान केंद्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. बोकारो झारखंड में शुरू हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित गोमिया क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. बुलेट बनाम बैलेट पर बैलेट हावी होता नजर आ रहा है और आम लोग गांव की सरकार बनाने के लिए घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पंकित लगाकर खड़े हो गए हैं. किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस इलाके में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है और हर एक मतदान केंद्रों को सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी में रखा गया है ताकि आम लोग बेखौफ होकर मतदान कर सकें और गड़बड़ी करने वाले लोगों में खौफ पैदा हो सके.

बोकारोः झारखंड में पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण की वोटिंग हो रही है. बोकारो में भी गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. इस दौरान कई गड़बड़ियां भी देखने को मिलीं.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, सभी जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान



झारखंड में गांव की सरकार के लिए प्रथम चरण का मतदान जारी है. बोकारो जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन वोटिंग की शुरुआत में कुछ गड़बड़ियां सामने आईं. स्वांग में बैलेट पेपर की गड़बड़ी के कारण स्वांग दक्षिणी बूथ सांख्य 208, 209 में पंचायत समिति सदस्य का बैलट पेपर में गड़बड़ी के कारण पंचायत समिति सदस्य का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इन दोनों बूथों पर 16 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा. वहीं गोमिया के लोधी पंचायत स्थित बूथ संख्या 78 में चुनाव कराने आए दो मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ जाने से वोटिंग में थोड़ी देर की बाधा सामने आई है.

देखें पूरी खबर

चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता है. जिला में प्रथम चरण में जिन स्थानों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें गोमिया प्रखंड नक्सली मामले के लिए संवेदनशील माना जाता है और यहां शांति के साथ चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. फिर भी प्रशासन ने सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है ताकि पंचायत चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके. जिला में प्रथम चरण में 726 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने गांव की भावी सरकार को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर उमड़ने रहे हैं.

प्रथम चरण में गोमिया एवं पेटरवार के हो रहे चुनाव में 1702 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें वार्ड सदस्य के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 और जिला परिषद सदस्य के लिए 46 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन दोनों ही प्रखंडों में 284 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं जिनमें 280 वार्ड सदस्य के लिए और चार प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य बचे हैं.

प्रथम चरण में चल रहे मतदान के दौरान 307 अतिसंवेदनशील और 311 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 108 मतदान केंद्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. बोकारो झारखंड में शुरू हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित गोमिया क्षेत्र में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. बुलेट बनाम बैलेट पर बैलेट हावी होता नजर आ रहा है और आम लोग गांव की सरकार बनाने के लिए घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पंकित लगाकर खड़े हो गए हैं. किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसे ध्यान में रखते हुए इस इलाके में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है और हर एक मतदान केंद्रों को सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी में रखा गया है ताकि आम लोग बेखौफ होकर मतदान कर सकें और गड़बड़ी करने वाले लोगों में खौफ पैदा हो सके.

Last Updated : May 14, 2022, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.