बोकारोः जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम में सोमवार को जिला योजना समिति और 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक की. इस मीटिंग में जिला योजना समिति सदस्य 20 सूत्री के उपाध्यक्ष और सदस्य के साथ साथ स्थानीय विधायक मौजूद रहे.
इस मीटिंग में पेयजल स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों को प्रभारी मंत्री के समक्ष रखने का काम किया गया. इस दौरान 20 सूत्री सदस्यों के साथ साथ विधायकों ने बोकारो में चल रही योजनाओं में लगातार मिल रही शिकायत की झड़ी लगा दी. इस दौरान विधायकों ने कहा कि राज्य में सड़ी गली व्यवस्था है, ऐसे में सरकार से उम्मीद करना बेमानी होगी. इसके साथ ही गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि इस राज्य में टेंडर एक से डेढ़ वर्षों तक डिसाइड नहीं होता है और कार्य को कैंसिल कर दिया जाता है. ऐसे में हम प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखें नहीं तो कहां रखें. लेकिन इस बैठक में सदस्यों ने जिला के कई मुद्दों से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया है.
वहीं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाय. सांसद ने कहा कि इस सरकार में किसी का कुछ भला होने वाला नहीं है क्योंकि सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 20 सूत्री की मीटिंग में जिला में संचालित योजनाओं के साथ साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली समेत कई तरह की समस्याओं को लेकर सदस्यों ने आवाज उठाई. इसको लेकर इस दिशा में पहल करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. गिरिडीह सांसद प्रकाश चौधरी की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि सांसद ने धनबाद जाने की बात कहकर मीटिंग से यहां से निकले थे. लेकिन वो अगर ऐसा आरोप लगा रहे हैं तो उसका जवाब सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ही दे सकते हैं, वे इस मामले पर सिर्फ सियासत कर रहे हैं.