बोकारो: गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनार नदी पर बने पुल के नीचे बहते पानी में पत्थर में फंसा एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव को देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में भी सनसनी फैल गई. ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया.
मृतक की पहचान एक राहगीरों ने की उन्होंने पुलिस को बताया कि देवन चौहान सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी है, जो कथारा 4 नम्बर के रहने वाला है. मृतक के परिजनों ने बताया की देवन चौहान मानसिक रूप से बीमार था. उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार की शाम को ही मृतक बिना घर में किसी को बताए निकले थे.
इसे भी पढ़ें:- पूर्व पति ने महिला पर ब्लेड से किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार
देवन चौहान के परिजनों ने बताया कि उनके घर वापस नहीं आने के बाद से जगह- जगह खोजबीन किया गया, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था. वहीं, गांधीनगर थाना प्रभारी आर.बी. सिंह ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही उन्होंने बताया की मामले की जांच की जाएगी.