बोकारो: पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. लोग अगले कुछ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना करेंगे और अलग-अलग पंडालों की खूबसूरती का भी आनंद लेंगे. इस दौरान भारी संख्या में लोग पंडालों में पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के मकसद से बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: गिरिडीह के अटका में अंग्रेजी हुकूमत के समय से मन रहा दुर्गोत्सव, काफी रोचक है इतिहास
शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी और उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस मौके पर कई जिला और अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. डीसी ने जरीडीह, बेरमो प्रखंड, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन किया.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. उन्होंने पूजा समिति सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन, पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, बिजली व्यवस्था, वोलेंटियर एवं स्वच्छता को लेकर जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों का अनुपालन करते हुए एवं स्वच्छता को ध्यान में रख पूजा संपन्न कराने वाले पूजा समितियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेस कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, एसडीपीओ वीएन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित थे.