बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के रामडीह मोड़ स्थित एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की ओर से एक वृद्ध व्यक्ति को धोखा में रखकर उससे छह हजार रूपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी ने चंदनकियारी थाना को मामले की जानकारी दी, लेकिन जैसे ही एसडीपीओ के पंहुचने की भनक सीएसपी संचालक को लगी, वह वृद्ध को पैसे देने पर सहमत हो गया.
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने वृद्ध से की धोखाधड़ी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदनकियारी प्रखंड के जाराहार गांव निवासी राम मंडल 11 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में रूपए जमा करने गए और केन्द्र संचालक को खाते में जमा करने के लिए तीन हजार रूपये दिए, लेकिन सीएसपी संचालक ने उनके बैंक खाते में तीन हजार रूपए जमा न कर उनके अंगूठे का निशान लेकर उसके खाते से 3 रुपये निकाल लिए. ऐसे में कुल मिलाकर उसने 6 हजार रुपये का चूना लगा दिया. राम मंडल के पढ़े लिखे ना होने के फायदा सीएसपी संचालक ने उठाना चाहा, लेकिन जैसे ही राम मंडल ने अपने बेटे को पैसा जमा करने की पर्ची को दिखाया तो उसके बेटे ने कहा कि यह तो निकासी की पर्ची है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बरहेट, सुनेंगे लोगों की समस्या
इसके बाद दोनों ग्राहाक सेवा केंद्र पहुंचकर संचालक से इस संबंध में जानकारी मांगी तो संचालक उनको ही डाट-फटकार करने लगा. इसके बाद दोनों चंदनकियारी थाना पंहुचे. चंदनकियारी थाना में एसडीपीओ के आने की भनक सीएसपी संचालक को लगते ही वे घबरा गए और राम मंडल के बैंक खाते में अविलंब राशि भेजने की बात कहकर घर ले गए.