ETV Bharat / state

बोकारो: महिला से 30 हजार रुपए की छिनतई, पहले से घात लगाए थे अपराधी - बोकारो पुलिस खबर

बोकारो जिले में मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों के एक महिला से तीस हजार रुपये की छिनतई करने का मामला सामने आया है. वहीं महिला ने घटना की जानकारी थाने में दी. जहां सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन इंस्पेक्टर मामले की जांच में जुट गए हैं.

criminals-snatched-thirty-thousand-rupees-from-woman-in-bokaro
महिला के साथ छिनतई
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:01 PM IST

बोकारो: सिटी थाना से कुछ दूरी मंगलवार को बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने संपत्ति देवी नामक महिला से तीस हजार रुपए छीन लिए. माराफारी थाना क्षेत्र के घोईचा टोला निवासी महिला राम मंदिर पीएनबी ब्रांच से घरेलू काम के लिए 30 हजार रुपए निकालने पहुंची.

देखें पूरी खबर

वहीं रुपये निकालकर हैंड बैग में रखा, उस हैंड बैग को कपड़े के झोले में रखकर साइकिल के आगे बास्केट में रख दिया. फिर ट्रैफिक पोस्ट के पास मास्क खरीदने के बाद साइकिल से सवार होकर घर के लिए निकली. जहां राम मंदिर गोलंबर होकर सिटी थाना के सामने से सेक्टर दो डी मोड़ पर पंहुची कि बाइक सवार दो अपराधी पीछा करते आए और साइकिल के बास्केट में रखे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, बैग में महिला का मोबाइल फोन भी था.


सीसीटीवी कैमरे में दिखा एक संदिग्ध
सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन इंस्पेक्टर अजय प्रसाद के साथ महिला से ली गई जानकारी के बाद पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दाखिल हुए. वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे को गंभीरता से खंगाला. कैमरा फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया, जिसकी गतिविधि बैंक के अंदर संदिग्ध पाई गई. वह लगातार महिला की रेकी कर रहा था. महिला के निकलते के साथ ही वह भी बैंक से बाहर निकला.


आरोपी का बनवाया गया स्कैच
महिला से पूछताछ में मिले हुलिया और सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध का हुलिया मिल रहा है. संदिग्ध का स्केच बनाकर उसकी तलाश का प्रयास किया जा रहा है, जिले की सीमा को सील कर जांच के साथ आसपास के पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-देवघरः SDO दिनेश यादव ने संभाला पदभार, कहा- विधि व्यवस्था में सुधार होगी पहली प्राथमिकता


सप्ताह के अंदर दो घटना
जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बुधवार को सिटी थाना क्षेत्र में ही दिनदहाड़े ट्रांसपोर्ट कर्मी से एक लाख छीना गया था. शुक्रवार को जोशी कॉलोनी में चाकू मारकर विक्रम राय की हत्या कर दी गई. इससे पहले चास और चंदनकियारी में दो चोरी की घटना को अंजाम देकर 13 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बीच सिटी पुलिस ने कोढ़ा गैंग के चार सादस्यों को पकड़कर जेल भेजा. पर इससे अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हुए. दुग्दा में सोमवार को खुलेआम तीन लाख के जेवर लूट लिए गए. रही सही कसर अपराधियों ने सोमवार रात को पूरी कर दी. माराफारी थाना क्षेत्र में हाइवे से सटे राशन के होलसेल दुकान में घुसकर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें राजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा जख्मी भाई का मेडिका रांची में भर्ती है.

बोकारो: सिटी थाना से कुछ दूरी मंगलवार को बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने संपत्ति देवी नामक महिला से तीस हजार रुपए छीन लिए. माराफारी थाना क्षेत्र के घोईचा टोला निवासी महिला राम मंदिर पीएनबी ब्रांच से घरेलू काम के लिए 30 हजार रुपए निकालने पहुंची.

देखें पूरी खबर

वहीं रुपये निकालकर हैंड बैग में रखा, उस हैंड बैग को कपड़े के झोले में रखकर साइकिल के आगे बास्केट में रख दिया. फिर ट्रैफिक पोस्ट के पास मास्क खरीदने के बाद साइकिल से सवार होकर घर के लिए निकली. जहां राम मंदिर गोलंबर होकर सिटी थाना के सामने से सेक्टर दो डी मोड़ पर पंहुची कि बाइक सवार दो अपराधी पीछा करते आए और साइकिल के बास्केट में रखे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए, बैग में महिला का मोबाइल फोन भी था.


सीसीटीवी कैमरे में दिखा एक संदिग्ध
सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन इंस्पेक्टर अजय प्रसाद के साथ महिला से ली गई जानकारी के बाद पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दाखिल हुए. वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे को गंभीरता से खंगाला. कैमरा फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया, जिसकी गतिविधि बैंक के अंदर संदिग्ध पाई गई. वह लगातार महिला की रेकी कर रहा था. महिला के निकलते के साथ ही वह भी बैंक से बाहर निकला.


आरोपी का बनवाया गया स्कैच
महिला से पूछताछ में मिले हुलिया और सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्ध का हुलिया मिल रहा है. संदिग्ध का स्केच बनाकर उसकी तलाश का प्रयास किया जा रहा है, जिले की सीमा को सील कर जांच के साथ आसपास के पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें-देवघरः SDO दिनेश यादव ने संभाला पदभार, कहा- विधि व्यवस्था में सुधार होगी पहली प्राथमिकता


सप्ताह के अंदर दो घटना
जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बुधवार को सिटी थाना क्षेत्र में ही दिनदहाड़े ट्रांसपोर्ट कर्मी से एक लाख छीना गया था. शुक्रवार को जोशी कॉलोनी में चाकू मारकर विक्रम राय की हत्या कर दी गई. इससे पहले चास और चंदनकियारी में दो चोरी की घटना को अंजाम देकर 13 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बीच सिटी पुलिस ने कोढ़ा गैंग के चार सादस्यों को पकड़कर जेल भेजा. पर इससे अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हुए. दुग्दा में सोमवार को खुलेआम तीन लाख के जेवर लूट लिए गए. रही सही कसर अपराधियों ने सोमवार रात को पूरी कर दी. माराफारी थाना क्षेत्र में हाइवे से सटे राशन के होलसेल दुकान में घुसकर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें राजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा जख्मी भाई का मेडिका रांची में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.