ETV Bharat / state

दारोगा का खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल! एसपी ने दिये जांच के आदेश

बोकारो में वर्दी एक बार फिर से दागदार हुई है. दारोगा का खुलेआम शराब पीने का वीडियो सामने आया है. इस पर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिये हैं. ये पूरा मामला सेक्टर चार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. Video of Inspector drinking alcohol in Bokaro.

viral video of drinking alcohol Inspector of Sector Four police station in Bokaro
बोकारो में दारोगा का शराब पीते वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 3:02 PM IST

बोकारो में दारोगा का खुलेआम शराब पीने का वायरल वीडियो

बोकारोः जिले में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के दारोगा का खुलेआम शराब पीने का वीडियो सामने आया है. पीएनबी के पास जिस फास्ट फूड स्टॉल का ये वीडियो है उसके संचालक पिता-पुत्र का आरोप है कि सेक्टर चार थाना के पुलिस वाले अक्सर आते हैं, हमसे शराब मंगाकर पीते हैं और पैसा मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: शराब, पराठा और पिटाई! बाजार में शराबी का हंगामा, दुकानदार ने लाठी से उतारा नशा

सेक्टर चार थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर के पीएनबी के पास एक फास्ट फूड के स्टॉल पर सेक्टर चार थाना के दारोगा अरविंद कुमार और उनके साथ दो व्यक्ति का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी और उनके साथ आए दोनों लोगों से दुकानदार की बहस हो रही है. इस मामले को लेकर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा है कि उन्हें एक वीडियो मिला है उसकी जांच के लिए सिटी डीएसपी को निर्देश दिया गया है. इस बाबत सिटी डीएसपी ने कहा कि वीडियो में दिखाई देने वाले लोगों की भूमिका की जांच करेंगे उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. ये वीडियो मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.

फास्ट फूड का स्टॉल लगाने वाले अजय कुमार और उनके पिता भूदेव महतो ने सेक्टर चार थाना के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूदेव महतो का कहना है कि उनका बेटा सिटी सेंटर में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक छोटा सा ठेला लगाता है. पिछले कई दिनों से कई पुलिसकर्मी उनके स्टॉल पर आते हैं और खुद को सेक्टर चार थाना का दारोगा, बॉडीगार्ड और सिपाही बताकर उनके पुत्र से जबरन शराब खरीदने को कहते हैं और खाने पीने का सामान लेते हैं. स्टॉल में शराब पीने और खाना खाते हैं और पैसा मांगने पर पुत्र के साथ मारपीट की जाती है.

बोकारो के सेक्टर चार थाना के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते पिता-पुत्र

भूदेव महतो ने सेक्टर चार थाना के दारोगा अरविंद कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वो दो लोगों के साथ आए थे, उन्होंने मेरे पुत्र से शराब मंगवाई और पैसा मांगने पर अजय के साथ मारपीट की गयी. इतना ही नहीं दारोगा के साथ आए दोनों व्यक्ति ने मुझे और मेरे पुत्र अजय को धमकी देते हुए कहा कि तुम दोनों को शहर से गायब करवा देंगे. भूदेव महतो ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पहले भी उन्होंने एसपी ऑफिस में आदेवन दिया था और पुलिस एसोसिएशन के कुछ लोगों के दबाव में सुलह करा लिया गया था. इसके बाद भी अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जब पुलिस वाले ही इस तरह की मनमानी करेंगे तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे हो पाएगी.

बता दें कि बोकारो एसपी खुद शराब दुकानों के आसपास खुलेआम शराब पीने वालों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार छापेमारी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस वालों की ये करतूत लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

बोकारो में दारोगा का खुलेआम शराब पीने का वायरल वीडियो

बोकारोः जिले में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के दारोगा का खुलेआम शराब पीने का वीडियो सामने आया है. पीएनबी के पास जिस फास्ट फूड स्टॉल का ये वीडियो है उसके संचालक पिता-पुत्र का आरोप है कि सेक्टर चार थाना के पुलिस वाले अक्सर आते हैं, हमसे शराब मंगाकर पीते हैं और पैसा मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: शराब, पराठा और पिटाई! बाजार में शराबी का हंगामा, दुकानदार ने लाठी से उतारा नशा

सेक्टर चार थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर के पीएनबी के पास एक फास्ट फूड के स्टॉल पर सेक्टर चार थाना के दारोगा अरविंद कुमार और उनके साथ दो व्यक्ति का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी और उनके साथ आए दोनों लोगों से दुकानदार की बहस हो रही है. इस मामले को लेकर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा है कि उन्हें एक वीडियो मिला है उसकी जांच के लिए सिटी डीएसपी को निर्देश दिया गया है. इस बाबत सिटी डीएसपी ने कहा कि वीडियो में दिखाई देने वाले लोगों की भूमिका की जांच करेंगे उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. ये वीडियो मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.

फास्ट फूड का स्टॉल लगाने वाले अजय कुमार और उनके पिता भूदेव महतो ने सेक्टर चार थाना के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भूदेव महतो का कहना है कि उनका बेटा सिटी सेंटर में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक छोटा सा ठेला लगाता है. पिछले कई दिनों से कई पुलिसकर्मी उनके स्टॉल पर आते हैं और खुद को सेक्टर चार थाना का दारोगा, बॉडीगार्ड और सिपाही बताकर उनके पुत्र से जबरन शराब खरीदने को कहते हैं और खाने पीने का सामान लेते हैं. स्टॉल में शराब पीने और खाना खाते हैं और पैसा मांगने पर पुत्र के साथ मारपीट की जाती है.

बोकारो के सेक्टर चार थाना के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते पिता-पुत्र

भूदेव महतो ने सेक्टर चार थाना के दारोगा अरविंद कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वो दो लोगों के साथ आए थे, उन्होंने मेरे पुत्र से शराब मंगवाई और पैसा मांगने पर अजय के साथ मारपीट की गयी. इतना ही नहीं दारोगा के साथ आए दोनों व्यक्ति ने मुझे और मेरे पुत्र अजय को धमकी देते हुए कहा कि तुम दोनों को शहर से गायब करवा देंगे. भूदेव महतो ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पहले भी उन्होंने एसपी ऑफिस में आदेवन दिया था और पुलिस एसोसिएशन के कुछ लोगों के दबाव में सुलह करा लिया गया था. इसके बाद भी अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, जब पुलिस वाले ही इस तरह की मनमानी करेंगे तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे हो पाएगी.

बता दें कि बोकारो एसपी खुद शराब दुकानों के आसपास खुलेआम शराब पीने वालों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार छापेमारी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस वालों की ये करतूत लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Oct 12, 2023, 3:02 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.