बोकारोः जिले में आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है. चास थाना क्षेत्र के चीराचास में पैसों की लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोग चास थाना पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करायी हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में मारपीट के बाद दुकान को जलाने की कोशिश, दो गुटों का झगड़ा छुड़ाने में पिसा दुकानदार
बोकारो में मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से एक एक लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. एक पक्ष से बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी आर्मी से रिटायर मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि चीराचास निवासी कामिनी देवी को उनका ब्यूटी पार्लर खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए दिये थे. साथ ही पार्लर में करीब 9 लाख रुपए इंवेस्ट भी किया था लेकिन कामिनी देवी ने अपने पार्लर को बेच दिया. अब उनके द्वारा रुपए वापस मांगने पर सिर्फ टालमटोल किया जाता है. शनिवार को रुपए मांगने के लिए उनके आवास पर पहुंचे तो पुत्र व अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की गई. उन्होंने महिला के पुत्र पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया.
वहीं कामिनी देवी ने बताया कि रुपए के लेन-देन में मोहन प्रसाद सिंह कई लोगों के साथ उनके घर पर आए. इसके बाद पैसे मांगने लगे और धमकाने लगे. इसी बीच वो रिवॉल्वर दिखाकर धमकी दी और मारपीट करने लगे. मारपीट का विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की गयी. थाना में दोनों की ओर से शिकायत दी गयी है. इस मामले को लेकर चास पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.