बोकारो: जिले के उपायुक्त के निर्देश अनुसार कोविंड-19 महामारी की रोकथाम के लिए बोकारो थर्मल के झारखंड चौक में जांच शिविर का आयोजन किया गया. हालांकि जांच शिविर में काफी देर तक लोग जांच कराने के लिए नहीं पहुंचे.
200 लोगों ने करवाई जांच
कुछ लोगों के समझाने के बाद धीरे-धीरे नागरिक जांच शिविर में पहुंचने लगे. उक्त आयोजन स्थल पर महिला पुरुषों ने अपना-अपना स्वाब देकर जांच करवाई. शिविर में लगभग 200 महिला पुरुषों का स्वाब लिया गया. बताते चलें कि बोकारो थर्मल में अभी तक 25 से 30 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. इसी के मद्देनजर शिविर का आयोजन किया गया.