बोकारोः शनिवार रात जिला के लिए रक्तरंजित भरी काली रात रही. बालीडीह थाना क्षेत्र में स्टील प्लांट कर्मी की हत्या का मामला सामने आया तो दूसरी तरफ शनिवार रात ही बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आई.
इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: बोकारो में हत्या, अपराधियों ने स्टील प्लांट के कर्मचारी को चाकू मारा
बोकारो में फायरिंग की वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार के लगभग 8:20 बजे रात में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर समीप गोलीबारी हुई. जिसमें आरआर शॉप कालोनी निवासी शांतिपद गोराई (46 वर्ष) जख्मी हो गए. फिलहाल उनका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कथारा फुसरो मुख्य मार्ग को जाम करके गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को थोड़ी देर में हटा दिया. पुलिस ने मौके से दो कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि जख्मी शांतिपद कोयला व्यवसाय से जुड़े हुए हैं.
क्या है घटनाः जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार तीन युवक काफी समय से आपस में ही बहस कर रहे थे. जिसे सुन कई लोग वहां पहुंचे और तीनों को समझा कर घर जाने की सलाह दी. तीनों युवक उस वक्त वहां से चले गए लेकिन थोड़ी देर में वापस आकर गाली गलौज की और फायरिंग करने लगे. इस दौरान अपने बड़े भाई के घर जा रहे शांतिपद गोराई को कमर के नीचे गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल उन्हें बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज किया. गंभीर स्थिति देखते हुए मरीज को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया गया.
आपसी विवाद में फायरिंग को लेकर पुलिस युवकों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. इस बाबत बोकारो एसपी चंदन झा ने मामले का शीघ्र उद्भेदन करने और संलिप्त अपराधियों की गिफ्तारी करने का निर्देश दिया है. इधर शांतिपद गोराई के भाई महादेव गोराई ने लक्की सरदार के घर के किसी व्यक्ति के घटना में शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस तमाम एंगल पर मामले की जांच कर रही है.