बोकारो: डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोर पकड़ चुका है. प्रत्याशियों के समर्थन में राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेता क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगों से अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में वोट मांगने के लिए लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नावाडीह प्रखंड के डेगागढ़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन पर जमकर भड़ास निकाली.
यह भी पढ़ें: 'चूल्हा प्रमुख के नाम पर महिलाओं को दिया जा रहा लिफाफा', मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए पर लगाया बड़ा आरोप
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनडीए की जमात को नालायक बेटा बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार घर का नालायक बेटा घर के गहने, जेवर और सामानों को बेच देता है. उसी तरह एनडीए देश की संपत्ति को बेचने का काम कर रही है. सीएम हेमंत ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये लोग जब राजनीतिक ताकत नहीं जुटा पाते हैं तो अपनी शक्ति का इस्तेमाल करके विपक्षियों को डराने का काम करते हैं. लेकिन हम झारखंड के लोग हैं, यह वीरों की धरती है, हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने इस बार बेबी देवी को एक लाख 40 हजार वोट देकर जीत दिलाने की जनता से अपील की.
-
भाजपा-आजसू वाले येन-केन-प्रकारेण राजनीतिक ताकत नहीं जुटा पाते हैं तो षड्यंत्र कर सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करते हैं। यह भारत देश और झारखण्ड प्रदेश, वीरों की धरती है। इन षड्यंत्रकारियों को जड़ समेत उखाड़ फेंकने का हम काम करेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लोगों को जाति-धर्म पर बाँटने का काम करते हैं… pic.twitter.com/YcQu4HImdo
">भाजपा-आजसू वाले येन-केन-प्रकारेण राजनीतिक ताकत नहीं जुटा पाते हैं तो षड्यंत्र कर सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करते हैं। यह भारत देश और झारखण्ड प्रदेश, वीरों की धरती है। इन षड्यंत्रकारियों को जड़ समेत उखाड़ फेंकने का हम काम करेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 27, 2023
लोगों को जाति-धर्म पर बाँटने का काम करते हैं… pic.twitter.com/YcQu4HImdoभाजपा-आजसू वाले येन-केन-प्रकारेण राजनीतिक ताकत नहीं जुटा पाते हैं तो षड्यंत्र कर सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करते हैं। यह भारत देश और झारखण्ड प्रदेश, वीरों की धरती है। इन षड्यंत्रकारियों को जड़ समेत उखाड़ फेंकने का हम काम करेंगे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 27, 2023
लोगों को जाति-धर्म पर बाँटने का काम करते हैं… pic.twitter.com/YcQu4HImdo
वहीं बेबी देवी ने भी अपने पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की. बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ से कुछ लोग यहां आकर घूम रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों को गांव से भगाने का काम करें. उन्होंने कहा कि ये प्रलोभन देकर मतदान करने की बात कर रहे हैं.