पलामूः बेरमो विधायक अनूप सिंह के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे (Bermo MLA Anoop Singh house raid) की गूंज शुक्रवार को पलामू सहित पूरे राज्य में सुनाई दी (CM Hemant Soren Palamu Speech). छापेमारी के लिए गए अधिकारियों में से एक की गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगा होने से सियासी तूफान आ गया. इससे स्टीकर हटाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और राजनीतिक अखाड़े में यह वायरल हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में स्पीच में भी इस मुद्दे को उठाया.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पलामू पुलिस लाइन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में ईडी, आईटी रेड पर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में करीब 45 मिनट तक भाषण दिया, इस दौरान करीब 25 मिनट तक उनका भाषण भाजपा और केंद्र सरकार के इर्द गिर्द रहा. पलामु पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा कि विपक्ष नैतिकता की बात करता है. लेकिन यह कैसी नैतिकता है कि ईडी, सीबीआई और आईटी भाजपा की गाड़ी में छापेमारी करने जाती हैं.
पलामू में गुजरात की बातः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज भी राज्य में रेड हो रही है. मजेदार बात है कि छापेमारी करने वाले अधिकारी भाजपा की गाड़ियों में गए हैं, शर्म आनी चाहिए विपक्ष को और कितना मुंह काला करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा एवं विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या वे चोर उचक्के हैं जो आज नोटिस दिया और कल हाजिर हो जाएं. वे संवैधानिक पद पर हैं और रहे हैं. भाजपा नैतिकता की बात करती है और गुजरात में 150 लोगो की मौत होती है, वहां इस्तीफा नहीं मांगा जा रहा है और एक आदिवासी और दलित से इस्तीफा मांगा जा रहा है.
15 नवंबर के बाद पुलिस, शिक्षा विभाग समेत कई जगहों पर होगी नियुक्तिः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू जनसभा में कहा कि 15 नवंबर के बाद बड़े पैमाने पर नियुक्तियां की जाएंगी. पुलिस, शिक्षा समेत कई विभागों में नियुक्तियां होनी है और बड़े पैमाने पर भर्तियों का विज्ञापन निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पलामू का ऐतिहासिक दुबियाखाड़ मेला राजकीय मेला घोषित किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कारोना के बाद सुखाड़ बड़ी समस्या बनकर आया है. राज्य के 31 लाख किसानों को तीन-तीन हजार रुपये की राहत दी जाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे. ताकि किसानों को राहत मिल सके. राज्य के 222 प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया गया है. अधिकारी और दलालों का पहले गठजोड़ था, जिसे खत्म कर दिया है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पोर्टल के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सभी जगह उत्साह का माहौल है. 20 वर्षों तक ऐसा माहौल नहीं देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें-पहले दी चुनौती, फिर मांगा समय, कहा- तीन हफ्ते का वक्त दे दीजिए
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अधिकारी सुदूरवर्ती गांव में जा रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो रहा है. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक महीने का अभियान है, आगे भी जारी रहेगा. एक महीने में 25 लाख आवेदनों का निष्पादन हुआ है, किशोरी समृद्धि योजना से राज्य की 09 लाख बच्चियों को जोड़ा जाएगा.
मंत्री आलमगीर आलम बोले- सरकार घबराने वाली नहींः कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कितनी भी दबाने की कोशिश हो, सरकार आगे बढ़ कर काम करेगी. सरकार पर बलाएं आ रहीं हैं, सारी बलाओं को पार करते हुए सरकार राज्य के विकास में लगी है. सरकार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सरकार परेशान नहीं होगी. सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. उन्होंने कहा 2019 की तरह आने वाले वक्त में भी गठबंधन पर लोग भरोसा करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन ने किया 24 योजनाओं का उद्घाटनः सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 24 योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि सीएम ने 33 योजनाओं की आधारशिला भी रखी. सीएम ने इस दौरान 142 करोड़ रुपये का परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, राशन कार्ड, भूमि पट्टा आदि का भी वितरण किया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस दौरान रानीताल जलाशय योजना के पुनरूद्धार, स्वास्थ्य केंद्र नौडीहा बाजार, तोलरा, पांडु, सदर अस्पताल स्थित 100 बेड का वार्ड, मलय डैम पर्यटकीय विकास कार्य समेत कई रोड का भी उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल की ललकार, हेमंत सरकार को उखाड़ेंगे भी और सरकार भी बनायेंगे
इसकी आधारशिला रखीः इसके अलावा सीएम ने इस दौरान चैनपुर, हुसैनाबाद, पांकी में सरोवर निर्माण और मरम्मत, तरहसी, पाटन, पांकी, मनातू में चेकडैम निर्माण, छत्तरपुर में शवदाह गृह, नक्सल इलाकों में पांच पुल, मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में मरीन ड्राइव, नगर निगम के विभिन्न चौक चौराहों की सौंदर्यीकरण की आधारशिला रखी. सीएम ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहले चरण में पलामू में एक लाख आवेदन मिले थे, जिसमें से 65 हजार का निष्पादन हो गया है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 238 लोगों को ऋण दिया गया है जबकि 2000 आवेदन मिले हैं.
सीएम की सुरक्षा में तैनात थे एक हजार जवानः सीएम हेमंत सोरेन के पलामू दौरे के दौरान छह डीएसपी, 24 इंस्पेक्टर समेत एक हजार जवानों की तैनाती की गई थी. सीएम की सुरक्षा में जैप, आईआरबी, जिले के जवानों को तैनात किया गया था. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण पलामू में चल रहा है. इस दौरान पलामू प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा मौजूद थे.
कार्यक्रम से दूर रहे भाजपा सांसद और विधायक, भाजपा की मेयर पहुंचीः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा सांसद सुनील सिंह, भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया, डॉ. शशिभूषण मेहता, पुष्पा देवी और एनसीपी विधायक कमलेश सिंह को भी आमंत्रित किया गया था. ये सभी कार्यक्रम से दूर रहे. हालांकि भाजपा की मेयर कार्यक्रम में शामिल हुईं.