ETV Bharat / state

बोकारो में 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन, समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

International Sarna Dharma Mahasammelan in bokaro. बोकारो के लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महासम्मेलन में आज भाग लेंगे.

International Sarna Dharma Mahasammelan in Bokaro
International Sarna Dharma Mahasammelan in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2023, 11:32 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 11:58 AM IST

बोकारो में 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन

बोकारोः जिले के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस महासम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जायजा लिया. उनके साथ उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी., अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डीसी और एसपी ने किया निरीक्षणः डीसी और एसपी ने क्रमवार टेंट सिटी, विभिन्न पार्किंग स्थलों, लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ आदि स्थलों का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की. प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में पूछा. श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की.

अधिकारियों को दिए निर्देशः इस मौके पर डीसी और एसपी ने सबंधित अधिकारियों को कई दिशा–निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका सही से अनुपालन करेंगे. कहीं कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे.

पूजा समिति के साथ की बैठकः इससे पहले डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पूजा समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन और सदस्यों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ वी एन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

व्यवस्था से श्रद्धालु खुशः वहीं धर्म सम्मेलन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के द्वारा की गई समुचित व्यवस्था पर काफी संतोष जाहिर की. सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की और धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रामगढ़ दौरा, शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

ये भी पढ़ेंः बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन, डीसी और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

ये भी पढ़ेंः आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है कारण

बोकारो में 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन

बोकारोः जिले के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में 23वें अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस महासम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जायजा लिया. उनके साथ उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी., अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डीसी और एसपी ने किया निरीक्षणः डीसी और एसपी ने क्रमवार टेंट सिटी, विभिन्न पार्किंग स्थलों, लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ आदि स्थलों का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियों ने यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की. प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में पूछा. श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की.

अधिकारियों को दिए निर्देशः इस मौके पर डीसी और एसपी ने सबंधित अधिकारियों को कई दिशा–निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है, उसका सही से अनुपालन करेंगे. कहीं कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे.

पूजा समिति के साथ की बैठकः इससे पहले डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पूजा समिति के अध्यक्ष बब्ली सोरेन और सदस्यों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ वी एन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

व्यवस्था से श्रद्धालु खुशः वहीं धर्म सम्मेलन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन के द्वारा की गई समुचित व्यवस्था पर काफी संतोष जाहिर की. सरकार की कार्य प्रणाली को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की और धन्यवाद दिया.

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रामगढ़ दौरा, शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

ये भी पढ़ेंः बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन, डीसी और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

ये भी पढ़ेंः आदिवासी सेंगेल अभियान प्रमुख सालखन मुर्मू को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है कारण

Last Updated : Nov 27, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.