बोकारोः स्टील प्रबंधन की बिजली विभाग की टीम शहरों में अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन किए लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी को लेकर शुक्रवार को जिले के सेक्टर 8 स्थित स्ट्रीट 26 कोयला डिपू और रानी पोखर बस्ती में अवैध कनेक्शनों को हटाने का काम किया गया.
बिजली विभाग को लगातार मिल रही थी शिकायत
इस दौरान बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मी झारखंड पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अवैध तरीके से बोकारो स्टील के बिजली को अपने घरों तक ले जाकर उसका उपयोग करने का काम कर रहे थे. इसको लेकर बोकारो स्टील बिजली विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि सेक्टर के आवासों में रहने वाले बीएसएल कर्मियों को बिजली सही तरीके से नहीं मिल पा रही है.
पढ़ें-बोकारोः इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट लगी भयंकर आग, बड़ा हादसा टला
वहीं, आए दिन ट्रांसफार्मर जलने की भी शिकायत मिल रही थी. ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में खराबी आ जा रही थी. जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई की गई. बोकारो स्टील के टीए डिपार्टमेंट बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि कर्मियों से शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है और आगे भी अगर प्रशासन ने सहयोग किया, तो अवैध कनेक्शनों को हटाने का काम किया जाएगा.