बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में एक बार फिर से मजदूर गंभीर रूप से शुक्रवार (27 अप्रैल) को घायल हो गया. घटना प्लांट के सीआरएम 3 में ग्रीसिंग कर रहे एक ठेका मजदूर का हाथ और पैर दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गया है. मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह खतरे से फिलहाल बाहर है. पिछले साल 12 जुलाई को पिकलिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गया था. गनीमत थी उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है.
ये भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस
ऐसे हुआ हादसा का शिकार: जानकारी के अनुसार सीआरएम 3 में कार्यरत ठेका कंपनी जीआर इंटरप्राइजेज का मजदूर अजय कुमार बुधवार को बी शिफ्ट में मेंटेनेंस का काम कर रहा था. शटडाउन लेने के बाद सियाराम 3 के पिचिंग लाइन टेंडर मिल में अजय मशीन का ग्रीसिंग कर रहा था. मशीन बंद होने के कारण वह निश्चिंत होकर अपने काम में लगा हुआ था. उसका हाथ मशीन में था. तभी इलेक्ट्रिक के किसी व्यक्ति ने मशीन चालू कर दिया. अचानक मशीन चालू होते ही अजय की उंगली मशीन की चपेट में आ गई और अंगूठा कुचलने की वजह से वह अनियंत्रित हो गया और उसके पैर भी मैं भी गंभीर चोटें लग गईं.
सीआरएम 3 में मौजूद कर्मचारी जख्मी मजदूर अजय को प्लांट के हेल्थ सेंटर गए. उसे बीएचएच रेफर किया जा रहा था, उसी क्रम में ठेका कंपनी के कर्मचारी घायल मजदूर को बोकारो के एक निजी अस्पताल लेकर चले गए. इधर बीएसएल प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि ठेका मजदूर को चोटे आई हैं, लेकिन स्थिति बहुत गंभीर नहीं है. उसका इलाज चल रहा है. उसकी उंगली काटने की कोई बात नहीं है.