ETV Bharat / state

बोकारो में नशे का सौदागर गिरफ्तार, महिला सरगना समेत पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - बोकारो समाचार

बोकारो में ब्राउन सुगर और अफीम की तस्करी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, तस्कर गिरोह के सरगना की तलाश जारी है.

Smuggler arrested in Bokaro
गिरफ्तार तस्कर
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 11:42 AM IST

बोकारोः माराफारी पुलिस ने ब्राउन सुगर और अफीम की तस्करी करने वाले सुभाष सोरेन को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि तस्कर गिरोह की महिला सरगना रावडे हेम्ब्रम, वीरेंद्र साव, सुकरा मांझी, रथु मांझी की अब भी तलाश जारी है.

24 अक्टूबर 2020 को एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर तत्कालीन माराफारी थानेदार सब इंस्पेक्टर शंकर प्रसाद ने थाना क्षेत्र के जटांग टोला स्थित एक झोपड़ीनुमा घर की घेराबंदी कर दस लाख रुपए मूल्य का ब्राउन सुगर और अफीम बनाने का कच्चा माल बरामद किया था. पुलिस ने मौके से तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर और चार किलो अफीम बनाने का कच्चा माल बरामद किया था. इसके बाद माराफारी थानेदार की शिकायत प्रतिवेदन पर रविवार को पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें-70 साल बाद मांग पूरी होने की सुगबुगाहट, साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू

वहीं, नशीले पदार्थ की कारोबारी और तस्करी गिरोह की सरगना की तलाश में बंगाल के कई ठिकानों पर छपेमारी की जा चुकी है. पुलिस जांच में आरोपी महिला सरगना गरीब बच्चों और गरीब महिलाओं के जरिये नेटवर्क स्थापित कर ग्राहकों तक नशीले पदार्थ की सप्लाई करती है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार महिला पहले भी नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुकी है. पति की मौत के बाद महिला ने इस कारोबार से नाता जोड़ लिया. महिला स्थाई तौर पर बोकारो में नहीं रहती है. पश्चिम बंगाल में उसने कई जगहों को अपना ठिकाना बना रखा है.

बोकारोः माराफारी पुलिस ने ब्राउन सुगर और अफीम की तस्करी करने वाले सुभाष सोरेन को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि तस्कर गिरोह की महिला सरगना रावडे हेम्ब्रम, वीरेंद्र साव, सुकरा मांझी, रथु मांझी की अब भी तलाश जारी है.

24 अक्टूबर 2020 को एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर तत्कालीन माराफारी थानेदार सब इंस्पेक्टर शंकर प्रसाद ने थाना क्षेत्र के जटांग टोला स्थित एक झोपड़ीनुमा घर की घेराबंदी कर दस लाख रुपए मूल्य का ब्राउन सुगर और अफीम बनाने का कच्चा माल बरामद किया था. पुलिस ने मौके से तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर और चार किलो अफीम बनाने का कच्चा माल बरामद किया था. इसके बाद माराफारी थानेदार की शिकायत प्रतिवेदन पर रविवार को पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें-70 साल बाद मांग पूरी होने की सुगबुगाहट, साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कार्य शुरू

वहीं, नशीले पदार्थ की कारोबारी और तस्करी गिरोह की सरगना की तलाश में बंगाल के कई ठिकानों पर छपेमारी की जा चुकी है. पुलिस जांच में आरोपी महिला सरगना गरीब बच्चों और गरीब महिलाओं के जरिये नेटवर्क स्थापित कर ग्राहकों तक नशीले पदार्थ की सप्लाई करती है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार महिला पहले भी नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुकी है. पति की मौत के बाद महिला ने इस कारोबार से नाता जोड़ लिया. महिला स्थाई तौर पर बोकारो में नहीं रहती है. पश्चिम बंगाल में उसने कई जगहों को अपना ठिकाना बना रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.