बोकारोः स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों में बने आवासों में लोगों की ओर से अवैध कब्जा कर लिया गया है. इसको लेकर बोकारो स्टील प्रबंधन ने बुधवार से अवैध कब्जा को हटाने का काम शुरू कर दिया है. इस अभियान को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है, जिनकी देखरेख में अवैध कब्जा किया आवासों को खाली कराते हुए उनको सील किया जाएगा.
और पढ़ें- चाईबासा: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, भाई ने ही की थी हत्या
बुधवार को सेक्टर-2 में ऐसे ही एक अवैध कब्जा किए आवास को खाली कराया गया. बोकारो स्टील के सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने आवास से सामान को बाहर करते हुए घर को सील कर दिया. बता दें कि बोकारो स्टील प्रबंधन ने पहले इन आवासों को खाली करने के लिए कहा था. इसके बावजूद आवासों को खाली नहीं किया गया, जिस पर यह कार्रवाई शुरू की गई है. जानकारी हो कि इन आवासों के देखरेख का जिम्मा बोकारो स्टील के टाउनशिप विभाग का है, लेकिन इसके बाद भी इन आवासों पर अवैध कब्जा हो जाना कहीं ना कहीं विभाग और इसमें रहने वाले लोगों के बीच सांठ-गांठ की बात जरूर नजर आती है.