बोकारो: दुर्गा पूजा के नाम पर पूजा कमेटी से अधिक पैसे वसूलना बंद करे बोकारो स्टील प्रबंधन. यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने कही है. उन्होंने जनसमस्याओं को लेकर नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार से मिलकर विरोध प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने क्या कहा: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बोकारो स्टील प्लांट नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार से मिले. इन जनसमस्याओं पर अमित ने विस्तार से चर्चा की. साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा. अमित ने मुख्य महाप्रबंधक से बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में दुर्गा पूजा समितियों से पंडाल के लिए जमीन आवंटन के नाम पर प्रबंधन के द्वारा ली जा रही राशि पर आपत्ति जताई है. इस राशि की तुलना अमित ने इस्लामिक शासन के दौरान ली जाने वाली जजिया कर से की. कहा कि प्रबंधन द्वारा मनामनी राशि ली जा रही है, जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे तत्काल बंद किया जाय.
शुल्क में 10 गुणा की बढ़ोतरी: गौरतलब है कि बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टर में पूजा पंडाल लगाने के लिए बीएसएल द्वारा भूमि आवंटन कराया जाता है. जिसमें लगभग 1100 आवंटन शुल्क लिया जा रहा था. इस वर्ष आवंटन शुल्क बढ़ाकर 11000 कर दिया गया है. कुमार अमित ने इसे अविलंब बंद करते हुए पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पूजा समितियां से जमीन आवंटन करने के नाम पर 1100 रुपये लिया जाता था जबकि वर्तमान आवंटन राशि को 10 गुणा बढ़ाकर 11000 रुपये कर दिया गया है.