बोकारोः जिले के चंदनकियारी प्रखंड के चंदनकियारी बाजार के एक खलिहान में अचानक भीषण आग लग गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक धान, पुआल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला: आंगन में रखी फसल में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान
सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग
चंदनकियारी पूर्वी पंचायत निवासी तारापदो दे के खलिहान में आग लगने से बस्ती में अफरा तफरी मच गई. आग भयंकर रूप ले रही थी, इसको देखते हुए ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू में नहीं हो पाया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था.
पीड़ित परिवार का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन लगभग लाखों रुपये का सामान जल गया है. इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दे दी गई है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं वैश्य ओबीसी महासभा समाज संस्थापक नारायण साव ने कहा कि आग लगने से काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई जल्द से जल्द झारखंड सरकार करें.