बोकारो: बेरमो उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल की जीत सुनिश्चित कराने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी चुनाव मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने मंगलवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
इसे भी पढे़ं:- बेरमो उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल की जीत को लेकर मंथन, इंटक और राकोमसं नेताओं ने बनाई रणनीति
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोगों ने काफी उम्मीद से हेमंत सरकार के पक्ष में जनमत देकर सरकार बनाई लेकिन यह सरकार वादे से मुकर गई है, इस सरकार को सबक सिखाने के लिए बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने जरूरी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व की सरकार के दिए गए नियोजन पर से भी सभी को हटाने का काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बेरमो से बीजेपी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे.