बोकारोः नए साल के आगमन पर बोकारो पुलिस तेज ड्राइविंग और छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर सख्ती से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि इस बार कोरोना काल में नए साल मनाया जा रहा है. इसके लिए जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के आगमन पर तेज ड्राइविंग करने वाले पर पुलिस सख्त निगाह रखने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि नए साल में छेड़खानी की घटना नहीं हो उसके लिए सभी जगह सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि इस तरह की कोई भी घटना न हो.
इसे भी पढ़ें- अलविदा 2020: जानिए जमशेदपुर के लिए कैसा रहा साल 2020
एसपी झा ने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान तेज गति से म्यूजिक बजाने वालों पर भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने बताया कि नए साल में शराब का सेवन कुछ अधिक होता है. इसको लेकर घर के बाहर अगर कोई शराब पीते पकड़े जाएंगे, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से शराबियों की जांच की जाएगी.