ETV Bharat / state

आजसू विधायक की शिक्षा मंत्री को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं - Bokaro news

आजसू विधायक और शिक्षा मंत्री के बीच का वाक युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री के आजसू पर कटाक्ष को लेकर आजसू विधायक बिफरे नजर आ रहे हैं. इसको लेकर बोकारो में आजसू विधायक ने शिक्षा मंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर दिखाएं (MLA Lambodar Mahto targeted Education Minister).

AJSU MLA Lambodar Mahto targeted Education Minister In Bokaro
बोकारो
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 11:48 AM IST

बोकारोः जिला में मंत्री और विधायक के बीच जुबानी जंग बरकरार है. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा आजसू विधायक पर की गयी टिप्पणी से विधायक लंबोदर महतो काफी मुखर नजर आ रहे (MLA Lambodar Mahto targeted Education Minister) हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को खुली चुनौती दी और कहा कि अगर उनमें साहस है तो शिक्षा मंत्री गिरिडीह से लोकसभा चुनाव और योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ से चुनाव लड़ कर दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- मंत्री और विधायक में वाक युद्ध! जानिए किस बात को लेकर एक-दूसरे पर साध रहे निशाना

गोमिया के आजसू विधायक सह आजसू के प्रधान महासचिव डॉक्टर लंबोदर महतो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र को खुली चुनौती देते हुए ललकारा है. गुरुवार शाम बोकारो में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर साहस है तो शिक्षा मंत्री गिरिडीह से लोकसभा चुनाव और योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ से चुनाव लड़ कर दिखाएं. उन्होंने सीधे तौर पर दोनों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने आप को टाइगर कहने वाला जगरनाथ महतो में अगर साहस है तो गिरिडीह से 2024 का लोकसभा इलेक्शन लड़ कर दिखाएं तो शेर को वहां पटखनी (AJSU MLA targeted Jagarnath Mahto) मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में चंद्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले टाइगर को सियार बना दिया गया.

आजसू विधायक लंबोदर महतो

उन्होंने गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के बारे में कहा कि 2019 में चुनाव उन्हें हराया है अब 2024 में भी उनको हराकर दिखाएंगे और उनका बोरिया-बिस्तर बांधकर सीधा रामगढ़ उनके घर भेज देंगे. अगर हिम्मत है तो योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि बाहर का आदमी है चुनाव का भीख मांगने यहां क्यों आ रहे हैं. उन्होंने योगेंद्र प्रसाद पर आदिवासियों की जमीन अपने भाई और पिता के नाम पर कराने का आरोप लगाया.

बोकारोः जिला में मंत्री और विधायक के बीच जुबानी जंग बरकरार है. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा आजसू विधायक पर की गयी टिप्पणी से विधायक लंबोदर महतो काफी मुखर नजर आ रहे (MLA Lambodar Mahto targeted Education Minister) हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद को खुली चुनौती दी और कहा कि अगर उनमें साहस है तो शिक्षा मंत्री गिरिडीह से लोकसभा चुनाव और योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ से चुनाव लड़ कर दिखाएं.

इसे भी पढ़ें- मंत्री और विधायक में वाक युद्ध! जानिए किस बात को लेकर एक-दूसरे पर साध रहे निशाना

गोमिया के आजसू विधायक सह आजसू के प्रधान महासचिव डॉक्टर लंबोदर महतो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र को खुली चुनौती देते हुए ललकारा है. गुरुवार शाम बोकारो में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर साहस है तो शिक्षा मंत्री गिरिडीह से लोकसभा चुनाव और योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ से चुनाव लड़ कर दिखाएं. उन्होंने सीधे तौर पर दोनों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो अपने आप को टाइगर कहने वाला जगरनाथ महतो में अगर साहस है तो गिरिडीह से 2024 का लोकसभा इलेक्शन लड़ कर दिखाएं तो शेर को वहां पटखनी (AJSU MLA targeted Jagarnath Mahto) मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में चंद्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले टाइगर को सियार बना दिया गया.

आजसू विधायक लंबोदर महतो

उन्होंने गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के बारे में कहा कि 2019 में चुनाव उन्हें हराया है अब 2024 में भी उनको हराकर दिखाएंगे और उनका बोरिया-बिस्तर बांधकर सीधा रामगढ़ उनके घर भेज देंगे. अगर हिम्मत है तो योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्होंने कहा कि बाहर का आदमी है चुनाव का भीख मांगने यहां क्यों आ रहे हैं. उन्होंने योगेंद्र प्रसाद पर आदिवासियों की जमीन अपने भाई और पिता के नाम पर कराने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.