बोकारो: जिले में बन रहे एयरपोर्ट को शुरू करने और उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक बोकारो एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. इसी कड़ी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के ईस्टर्न रीजन के ऑपरेशनल हेड मनोज कुमार और उनकी टीम बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंची. टीम के सदस्य यहां अन्य सिरे से उड़ान की अनुमति के लिए फॉर्म भर रहे हैं. बीएसएल के उड्डयन विभाग के पदाधिकारी भी इसमें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बोकारो एयरपोर्ट से लगातार हो रही चोरी, आसपास के लोगों ने बाउंड्री वॉल को किया क्षतिग्रस्त, सख्त कार्रवाई की तैयारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के आने की जानकारी मिलने पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी एयरपोर्ट पहुंचे और अधिकारियों से बात की. इस दौरान विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि साल के अंत तक बोकारो से उड़ान शुरू होने की संभावना है. इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फायर सेफ्टी से संबंधित फॉर्म में जानकारी देनी है, जिसमें 16 फायर कर्मियों के नाम भेजने हैं, लेकिन स्थानांतरण आदि होने के कारण अब 16 फायर कर्मी का नाम नहीं भेजा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उन्होंने अग्निशमन और होमगार्ड विभाग के डीजी अनिल पलटा से भी बात की है, ताकि फायर कर्मियों का नाम मिल जाए और फॉर्म डीजीसीए को भेजा जा सके.
लगेगा तीन माह का समय: बता दें कि फॉर्म जमा होने के बाद डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करती है. अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि या कमी है तो उसे चिन्हित कर उसे ठीक करने का निर्देश देती है. उसके बाद पुनः एक बार डीजीसीए की टीम निरीक्षण करेगी और संतुष्ट होने के बाद उड़ान भरने का लाइसेंस जारी करेगी. सभी प्रक्रिया में अमूमन तीन माह का समय लगता है.
नए सिरे से फॉर्म किया जा रहा फिलअप: बोकारो हवाई अड्डे का स्वामित्व और रखरखाव का जिम्मा बीएसएल के पास है, जो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक इकाई है. डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस जारी करने के लिए नोडल एजेंसी है. बीएसएल ने लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा कर दिया है. जमा आवेदन के आधार पर मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब भेजने के साथ फॉर्म में जो भी कमियां थी, उसे दूर कर नए सिरे से फॉर्म भरा जा रहा है.
बताया है रहा है कि बोकारो एयरपोर्ट का रनवे एटीआर-72 विमान के लिए पर्याप्त है. इस साल जुलाई महीने में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था, जिसकी नींव 2018 में बोकारो हवाई अड्डे से तीन महीने पहले रखी गई थी. हालांकि, देवघर हवाई अड्डे ने जुलाई में अपना परिचालन शुरू कर दिया है. वहीं बोकारो हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना को अब डीजीसीए से हरी झंडी का इंतजार है.