बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपनी कवायद में जुट गई है. 'आप' की कोशिश यह है कि वह चुनाव के नजदीक आते-आते ऐसी ताकत बन जाए कि उसकी छाप झारखंड में स्थापित हो जाए.
अन्य दलों से पार्टी करेगी गठबंधन
बोकारो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुटे नेताओं ने चुनाव को ध्यान में रखकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. फिलहाल पार्टी झारखंड विधानसभा की 30 सीटों को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ने की कसरत में लगी हुई है. 'आप' ने साफ कहा है कि उसे गठबंधन की चली आ रही परंपरा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पार्टी को कांग्रेस और भाजपा से गठबंधन करने से परेशानी है. पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अन्य दलों से गठबंधन करेगी.
ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस आक्रामक, PM मोदी का पुराना बयान दिखाया
झारखंड की मौजूदा फ्लॉप सरकार
पार्टी ने ऐलान किया है कि झारखंड की मौजूदा फ्लॉप सरकार को हटाने के लिए 'आप' कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है. अपनी हर तरह की कुर्बानी का वकालत करने वाली पार्टी से जब सवाल किया गया कि अभी तो 'आप' कायदे से कुर्बान होने लायक बने ही नहीं है तो आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह अपनी ताकत को बढ़ाने में लगे हैं.
राजनीतिक जमीन तैयार
'आप' दिल्ली में किए गए अपने काम के आधार पर झारखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही है. पार्टी ने कहा कि मेनिफेस्टो क्या होता है यह आम आदमी पार्टी ने साबित करके दिखाया है. वरना इससे पहले राजनीतिक दल अपना मेनिफेस्टो जारी करते थे और बाद में उसे रद्दी की टोकरी के हवाले कर देते थे. इसके साथ ही पार्टी ने बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं को जुटाकर बोकारो से भावी प्रत्याशी चुनने की कवायद भी तेज कर दी है. इस कड़ी में बोकारो से हरेंद्र नाथ चौबे का नाम सामने आ रहा है.