बोकारोः जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी पंचायत के सिमराबेड़ा गांव में बकरी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक पक्ष से छह लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर दोनो पक्षों ने अलग अलग आवेदन देकर थाने में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे धोनी के शहर के लड़के! मैक्ग्रा से ले रहे टिप्स
घटना के संबध में सिमराबेड़ा निवासी सजाद अंसारी ने बताया कि मकान बनाने के लिए घर के बहार ईट रखा हुआ था. पड़ोसी मुकत्तार अंसारी का बकरी ईट पर चढ़कर ईट गिरा दे रहा था जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद मुकत्तार अंसारी, मो. इमरान अंसारी, मो. रिजवान अंसारी, मो. सोहेल और सरजहां अंसारी ने लाठी और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. बचाव करने आये बाबुजान अंसारी, भाई नौसाद अंसारी, मो मुस्ताक अंसारी, बहन सलमा खातुन और भाभी रिजवान खातुन पर भी हमलाकर घायल कर दिया गया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया है.