ETV Bharat / state

बोकारोः आपसी विवाद में चली तलवार, 6 लोग पहुंचे अस्पताल

बोकारो के नावाडीह थानाक्षेत्र में बकरी को लेकर उठे विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन कर थाने में मामला दर्ज कराया है.  घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो अस्पताल रेफर किया गया है.

बोकारो के नावाडीह थानाक्षेत्र में हिंसक झड़प
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 10:51 PM IST

बोकारोः जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी पंचायत के सिमराबेड़ा गांव में बकरी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक पक्ष से छह लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर दोनो पक्षों ने अलग अलग आवेदन देकर थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे धोनी के शहर के लड़के! मैक्ग्रा से ले रहे टिप्स

घटना के संबध में सिमराबेड़ा निवासी सजाद अंसारी ने बताया कि मकान बनाने के लिए घर के बहार ईट रखा हुआ था. पड़ोसी मुकत्तार अंसारी का बकरी ईट पर चढ़कर ईट गिरा दे रहा था जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद मुकत्तार अंसारी, मो. इमरान अंसारी, मो. रिजवान अंसारी, मो. सोहेल और सरजहां अंसारी ने लाठी और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. बचाव करने आये बाबुजान अंसारी, भाई नौसाद अंसारी, मो मुस्ताक अंसारी, बहन सलमा खातुन और भाभी रिजवान खातुन पर भी हमलाकर घायल कर दिया गया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया है.

बोकारोः जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी पंचायत के सिमराबेड़ा गांव में बकरी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक पक्ष से छह लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर दोनो पक्षों ने अलग अलग आवेदन देकर थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे धोनी के शहर के लड़के! मैक्ग्रा से ले रहे टिप्स

घटना के संबध में सिमराबेड़ा निवासी सजाद अंसारी ने बताया कि मकान बनाने के लिए घर के बहार ईट रखा हुआ था. पड़ोसी मुकत्तार अंसारी का बकरी ईट पर चढ़कर ईट गिरा दे रहा था जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद मुकत्तार अंसारी, मो. इमरान अंसारी, मो. रिजवान अंसारी, मो. सोहेल और सरजहां अंसारी ने लाठी और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. बचाव करने आये बाबुजान अंसारी, भाई नौसाद अंसारी, मो मुस्ताक अंसारी, बहन सलमा खातुन और भाभी रिजवान खातुन पर भी हमलाकर घायल कर दिया गया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया है.

Intro:नावाडीह : बिरनी के सिमराबेड़ा में बकरी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प


Body:नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी पंचायत अन्तर्गत सिमराबेड़ा गांव में सोमवार की सुबह छह बजे बकरी को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष से छह लोग व दसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गये।जिसका प्राथमिक उपचार नावाडीह सीएचसी में किये जाने के बाद बेहतर ईलाज हेतु छह लोगो को बोकारो रेफर आस्पताल भेज दिया गया है।घटना को लेकर दोनो पक्षों ने अलग अलग आवेदन देकर थाना मे मामला दर्ज की गई है ,समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है। 

घटना के संबध में सिमराबेड़ा निवासी बाबुजन मियां के पुत्र सजाद अंसारी ने बताया कि हमलोग मकान बनाने के लिए घर के बहार ईट रखें हुए थे कि पड़ोसी मुकत्तार अंसारी का बकरी ईंट पर चढ़कर गिरा दे रहा था जिसे लेकर बोले कि ईटा बकरी गिरा दे रहा है उसे बांधकर रखों ताकि ईंट नही टुटे जिससे आग बबुला होकर मुकत्तार अंसारी ,मो इमरान अंसारी ,मो रिजवान अंसारी ,मो सोहेल एवं सरजहां अंसारी गाली ग्लोज करते हुए लाठी एवं लोहे के रड़ से हमला कर दिया हो जिससे मेरा माथा फट गया ओर मै लहुलूहान हो गया हल्ला करने पर बीच बचाव करने आये मेरे पिता बाबुजन अंसारी ,भाई नौसाद अंसारी ,मो मुस्ताक अंसारी ,बहन सलामा खातुन एवं भाभी रिजवान खातुन पर भी हमलाकर घायल कर दिया जिससे पिता बाबुजन मियां का दोनो हाथ ,नौसाद आलम का हाथ ,मुस्ताक आलाम का हाथ टुट गया वही सलामा व रिजवान खातुन के सर पर गंभीर चोट आई है जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में चिकित्सा प्रभारी डा कामेश्वर महतो व डा नजमा खातुन द्वारा उपचार के बाद बाबुजन ,नौसाद ,मुस्ताक एवं मो सजाद को बेहतर ईलाज हेतु बोकारो भेज दिया। वही सलामा व रिजवान खातुन को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि दुसरे गुट से घायल मो रिजवान आलम व सरजहां खातुन को सर पर गंभीर चोट लगी है जिसे उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया वही मुकतार अंसारी व मो इमरान को ईलाज के बाद आस्पताल से छुट्टी दे दी गई।Conclusion:Note use thane ka visual
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.