बोकारो: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में चिकित्सकों के बेहतर प्रयास से कोरोना पॉजिटिव मरीज निरंतर ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बोकारो जनरल अस्पताल की कोविड-19 वार्ड में इलाज करा रहे 6 मरीजों को उनके घर भेजा गया. इन मरीजों में एक 55 साल की महिला भी शामिल है जो पहले से किडनी की बीमारी से ग्रसित थी. जिन्हें चिकित्सकों ने चुनौती के रूप में लेते हुए पूरी तरह से स्वस्थ कर घर भेजा.
बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि चिकित्सकों को उस वक्त खुशी का एहसास होता है. जब इस कोरोना काल में पहले से किडनी बीमारी से ग्रसित महिला को स्वास्थ कर घर भेजने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों पर विशेष घ्यान देना पड़ता है. जिसके बाद हम उन्हें स्वस्थ कर पाते हैं.
ये भी देखें- भाजपा और केंद्र सरकार लालू यादव से अब भी खाती है खौफ: कांग्रेस
चिकित्सक ने कहा कि जिस प्रकार से करोना बढ़ रहा है. ऐसे में सभी लोगों को सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सरकार के बताए गए निर्देशों का पालन करते रहना है.