बोकारो: जिले में बेरमो के उग्रवाद प्रभावित इलाका पेक नारायणपुर थाना के लहिया गांव में वज्रपात हो गया, जिससे खेत में काम कर रहे 52 वर्षीय किसान मुमताज अंसारी की मौत हो गई है. इस घटना में उसके दो बेटा भी घायल हो गया है. घटना के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
किसान मुमताज अंसारी अपने दोनों बेटों के साथ खेत में हल चला रहा था. उसी दौरान वज्रपात हो गया, जिससे मुमताज की मौत हो गई और उसके दोनों बेटे जालालुद्दीन (18 वर्ष) और 16 वर्षीय अजीमुद्दीन घायल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को डुमरी स्थित मीना अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुमताज को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- चतरा: वज्रपात होने से पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
झारखंड में लगातार वज्रपात हो रहा है, जिससे अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में रविवार को अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं.